(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बेटे के शव के साथ फंसी भारतीय महिला की मदद
सुषमा अक्सर अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट ही नहीं करतीं बल्कि जनता की परेशानियों का हल भी निकालने में उनकी मदद भी करती हैं. इस कड़ी में एक और वाक्या जुड़ गया है.
नई दिल्ली: ट्विटर पर अपनी सक्रियता के लिए मशहूर देश की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज एक बार फिर सुर्खियों में हैं. सुषमा अक्सर अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट ही नहीं करतीं बल्कि जनता की परेशानियों का हल भी निकालने में उनकी मदद भी करती हैं. इस कड़ी में एक और वाक्या जुड़ गया है.
इस बार विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक भारतीय महिला की उसके बेटे का शव लाने में मदद की. यह महिला अपने बेटे के साथ आस्ट्रेलिया से भारत आ रही थी, लेकिन कुआलालंपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अचानक उसके बेटे की मौत हो गई.
एक नेटिजेन ने ट्वीट के जरिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को इस घटना के बारे में अवगत कराया. ट्वीट के बाद सुषमा ने कुआलालंपुर स्थित भारतीय उच्चायोग के जरिए मदद का आश्वासन दिया और कहा कि शव सरकार के खर्चे पर भारत लाया जाएगा.
सुषमा ने बाद में ट्वीट किया, ‘‘भारतीय उच्चायोग के अधिकारी मां और उसके बेटे के शव के साथ मलेशिया से चेन्नई आ रहे हैं. शोक संपतप्त परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं.’’