Ukraine Crisis: पूरी दुनिया की नजर इस वक्त रूस-यूक्रेन सीमा पर लगी है. गौरतलब है कि जब से रूस ने यूक्रेन से लगी सीमा पर करीब एक लाख सैनिकों को तैनात किया तभी से नोटो देशों को आशंका है कि रूस, यूक्रेन पर हमला कर सकता है. हालांकि, रूस ने यूक्रेन पर हमले की किसी योजना से इनकार किया है. इस मामले पर लगातार विभिन्न देशों के नेताओं की तरफ से बयान आ रहे हैं. जानते हैं शुक्रवार को किस नेता ने क्या कहा:-


संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने शुक्रवार को म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में कहा कि यह "विनाशकारी" होगा यदि रूस-यूक्रेन संकट युद्ध में बदल गया. इस सम्मेलन में मॉस्को भाग नहीं ले रहा है. वहीं दूसरी तरफ जर्मन विदेश मंत्री बेयरबॉक ने कहा यूक्रेन सीमा पर रूस की सेना की तैनाती को  'बिल्कुल अस्वीकार्य खतरा' बताया है.


'रूस यूक्रेन में 'झूठे उकसावे' पैदा कर रहा है'
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन रूस पिछले 24-48 घंटों में यूक्रेन में 'झूठे उकसावे' पैदा कर रहा है. इससे पहले ब्लिंकन कह चुके हैं कि यूक्रेन की सीमा से अमेरिका रूसी सेना की 'कोई सार्थक वापसी’ नहीं देखता है.' उन्होंने कहा कि 'वास्तविक' खतरा बना हुआ है. बता दें रूस ने यूक्रेनी सीमा के करीब जमा और सैनिकों को हटाने की बात कही है. वहीं अमेरिकी अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि यूएस डिफेंस सेक्रटरी ऑस्टिन ने रूसी समकक्ष के साथ 'डी-एस्केलेशन' का आग्रह किया. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शुक्रवार को पश्चिमी सहयोगियों के साथ यूक्रेन पर चर्चा करेंगे क्योंकि आशंका है कि रूस आक्रमण करने का बहाना बनाने की कोशिश कर सकता है.  


पूर्वी यूक्रेन पर पुतिन ने कही ये बात 
इस बीच रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा है कि पूर्वी यूक्रेन में 'हालात खराब' हो रहे हैं. बता दें पूर्वी यूक्रेन में तनावपूर्ण सीमा पर गुरुवार को भारी गोलाबारी हुई, संघर्ष विराम की निगरानी कर रहे ड्रोन जीपीएस का सिग्नल जाम होने पर भटक गये और मोबाइल फोन का नेटवर्क भी चला गया.  पूर्वी यूक्रेन में तनावपूर्ण सीमा पर बृहस्पतिवार को भारी गोलाबारी हुई, संघर्ष विराम की निगरानी कर रहे ड्रोन जीपीएस का सिग्नल जाम होने पर भटक गये और मोबाइल फोन का नेटवर्क भी चला गया.


यह भी पढ़ें: 


Ukraine Crisis: यूक्रेन संकट के बीच बड़े पैमाने पर परमाणु अभ्यास करेगा रूस, पुतिन खुद करेंगे निगरानी


Russia Ukraine Conflict: क्या किसी भी बहाने यूक्रेन पर हमला करना चाहता है रूस? पश्चिमी देशों को सता रही ये चिंता