Fabrizio Cardinali Italy: न बिजली, न स्मार्टफोन, न गैस, 51 सालों से पहाड़ों पर ऐसी जिंदगी जी रहा है ये शख्स
इटली के फैब्रीज़ियो कार्डिनली करीब 51 से पहाड़ी इलाके में रह रहे है. फैब्रीज़ियो गैस, बिजली और फोन का इस्तेमाल नहीं करते है.
![Fabrizio Cardinali Italy: न बिजली, न स्मार्टफोन, न गैस, 51 सालों से पहाड़ों पर ऐसी जिंदगी जी रहा है ये शख्स Fabrizio cardinali from Italy living on the mountains without electricity gas mobile from 51 years Fabrizio Cardinali Italy: न बिजली, न स्मार्टफोन, न गैस, 51 सालों से पहाड़ों पर ऐसी जिंदगी जी रहा है ये शख्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/28/390a528ba7a0ed7f3922d1e23535e7c81674892407900398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fabrizio Cardinali Italy: सोशल मीडिया के दौर में किसी को भी उसके स्मार्ट फोन से दूर नहीं रखा जा सकता है. क्योंकि फोन हमारी जिंदगी का एक सबसे अहम हिस्सा बन गया है. आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे है, जो पिछले 51 सालों से बिजली, फोन और इंटरनेट के बिना पहाड़ों पर रह रहा है.
इटली के फैब्रीज़ियो कार्डिनली करीब 51 सालों से पहाड़ी इलाके में रहते हैं. फैब्रीज़ियो गैस, बिजली और फोन का इस्तेमाल नहीं करते हैं. इसके बावजूद वह अपनी जिंदगी में बहुत खुश हैं. फैब्रीज़ियो कार्डिनाली अपनी सफेद दाढ़ी की वजह से कार्ल मार्क्स और सांता क्लॉज की तरह दिखते है.
फैब्रीज़ियो को शुरुआत में दुनिया से अलग रहने में दिक्कत सामना करना पड़ा था, लेकिन कुछ समय बाद उनको पहाड़ों में रहने की आदत हो गई. फैब्रीज़ियो बताते हैं कि उन्हें दुनिया से अलग रहने का कभी अफसोस नहीं हुआ या उनका यह फैसला गलत था.
अब साथ रहने लगे दो और लोग
आधी सदी से फैब्रीज़ियो कार्डिनली बिजली का इस्तेमाल नहीं कर रहे है. 72 साल के फैब्रीज़ियो सब्जी-फल की खेती करते हैं और जैतून का तेल निकालते हैं. पहले वह अकले रहते थे, लेकिन अब उनके साथ दो और लोग भी रहते है. एनीस (35) दो साल पहले उनके साथ रहने के लिए आई थीं. उनकी दूसरी दोस्त हैं एंड्रिया (46), जो हफ्ते में एक बार अपनी मां से मिलने जाती हैं.
डॉक्टर के पास भी जाते हैं फैब्रीज़ियो
फैब्रीज़ियो कार्डिनली का कुछ लोगों ने बहिष्कार कर दिया था. वह कहते है कि मैं बहिष्कृत नहीं हूं. उनका मानना है कि पहाड़ों पर सबसे अच्छी जिंदगी जी रहे हैं. फैब्रीज़ियो कार्डिनली ने सलाह देते हुए कहा कि लोगों को अपने स्मार्ट फोन से छुटकारा पाना चाहिए. फैब्रीज़ियो कभी-कभी पास के इलाकों की यात्रा करते हैं और अपने दोस्तों से मिलते हैं. साथ ही डॉक्टर से अपनी जांच कराते रहते हैं.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)