डोनाल्ड ट्रंप के दावे का मार्क जुकरबर्ग ने दिया जवाबः कहा फेसबुक नहीं है 'ट्रंप-विरोधी'
अमेरिकी राष्ट्रपति ने फेसबुक पर गठजोड़ का आरोप लगाते हुए फेसबुक को ‘ट्रंप विरोधी’ करार दिया था.
वाशिंगटन: मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक को ‘ट्रंप-विरोधी’ कहने पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि यह प्रमुख सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट सभी प्रकार के विचारों का मंच है. सोशल नेटवर्किंग साइट को ‘ट्रंप-विरोधी’ बताने वाले ट्रंप के ट्वीट का जवाब देते हुए फेसबुक के सीईओ और संस्थापक ने कहा कि सोशल मीडिया मंच ने अमेरिका चुनाव के दौरान भी न्यूट्रल रहने की कोशिश की थी. अमेरिकी राष्ट्रपति ने फेसबुक पर गठजोड़ का आरोप लगाते हुए फेसबुक को ‘ट्रंप विरोधी’ करार दिया था.
डोनाल्ड ट्रंप के आरोप का जवाब देते हुए जुकरबर्ग ने कहा कि 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के समय फेसबुक ने न्यूट्रल रहने का पूरा प्रयास किया था. जुकरबर्ग फेसबुक के सीईओ भी हैं. जुकरबर्ग ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘‘रोजाना मैं लोगों को पास लाने और सभी के लिए एक समुदाय बनाने का प्रयास करता हूं. हम सभी को आवाज देने और सभी विचारों को मंच देने की आशा करते हैं.’’ जुकरबर्ग ने कहा, ‘‘ट्रंप कहते हैं कि फेसबुक उनके खिलाफ है. लिबरल कहते हैं कि हमने ट्रंप की मदद की. दोनों ही पक्ष उन विचारों और सामग्री से नाराज हैं, जो उन्हें पसंद नहीं है. सभी विचारों के लिए साझा मंच बनाना कुछ ऐसा ही होता है.’’
राष्ट्रपति चुनाव-2016 में रूसी हस्तक्षेप की जांच में कांग्रेस का सहयोग करने की फेसबुक की हामी के कुछ ही दिन बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने उसपर ‘ट्रंप विरोधी’ होने का आरोप लगाया.
Facebook was always anti-Trump.The Networks were always anti-Trump hence,Fake News, @nytimes(apologized) & @WaPo were anti-Trump. Collusion?
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) September 27, 2017
ट्रंप ने ट्वीट किया था, ‘‘फेसबुक हमेशा ट्रंप-विरोधी था. नेटवर्क हमेशा ट्रंप-विरोधी है.. इसलिए फर्जी खबरें, #न्यूयॉर्कटाइम्स (ने माफी मांगी) और @डब्ल्यूएपीओ ट्रंप विरोधी हैं . गठजोड़ ??’’