(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
फेसबुक डेटा लीक मामले में कैंब्रिज एनालिटिका ने अपने CEO को सस्पेंड किया
कैंब्रिज एनालिटिका पर फेसबुक के करीब 50 मिलियन यानी 5 करोड़ लोगों का डेटा लीक करने का आरोप लगा है.
वॉशिंगटन: सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक के डेटा लीक मामले में कैंब्रिज एनालिटिका ने अपने CEO अलेक्जेंडर निक्स को सस्पेंड कर दिया है. कैंब्रिज एनालिटिका वो कंपनी है जो अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के वक्त डोनल्ड ट्रंप का कैंपेन संभाल रही थी. कंपनी ने ये फैसला स्वतंत्र जांच करने के लिए लिया है.
कैंब्रिज एनालिटिका पर फेसबुक के करीब 50 मिलियन यानी 5 करोड़ लोगों का डेटा लीक करने का आरोप लगा है. कंपनी की ओर से ये फैसला उस वक्त लिया गया जब ब्रिटेन के एक चैनल ने कैंब्रिज एनालिटिका के दूसरे कामों के बारे में भी खुलासा करने की बात कही थी.
CEO को सस्पेंड करने के बाद कंपनी ने एक बयान में कहा है कि निक्स के कमेंट्स को चैनल ने खुफिया तरीके से रिकॉर्ड किया. हमने निक्स को सस्पेंड करके साफ कर दिया है कि हम जांच के लिए गंभीर हैं.
फेसबुक ने कहा है कि लोकल मीडिया रिपोर्ट्स से यह मालूम चलता है कि कैंब्रिज एनालिटिका ने डेटा का गलत इस्तेमाल किया. बता दें कि कैंब्रिज एनालिटिका एक लंदन बेस्ड कंपनी है. द न्यूयॉर्क टाइम्स और ऑब्जर्वर ऑफ लंदन की रिपोर्ट से कंपनी के फेसबुक का डेटा इस्तेमाल करने के बारे में पता चला.