सैन फ्रांसिस्को: सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपने एक सिक्योरिटी इंजीनियर को निकाल दिया है. निकाले गए इंजीनियर पर महिला का ऑनलाइन का पीछा करने (stalking) और उसकी जानकारी हासिल करने के लिए नौकरी में मिली ताकत का दुरुपयोग करने का आरोप था. वहीं, फेसबुक ने इसी सप्ताह अपने डेवलपर्स की सालाना समिट में एक डेटिंग सर्विस शुरू करने का ऐलान किया है.


ब्रिटिश मीडिया 'द गार्डियन' ने मामले पर पहली रिपोर्ट की थी जिसके मुताबिक, निकाले गए इंजीनियर ने महिला को टिंडर पर एक मैसेज भेजा था जिसमें उसने खुद को 'पेशेवर पीछा करने वाला' (professional stalker) बताया था. फेसबुक ने कहा कि वो मामले को बेहद गंभीर मानकर जांच कर रहा है. वहीं कंपनी ने ना तो निकाले गए इंजीनियर के बारे में ज़्यादा जानकारी दी और ना ही ये बताया कि उसके पास किस तरह का डेटा है.


साइबर सिक्योरिटी कंसल्टेंसी स्पाइग्लास सिक्युरिटी की संस्थापक जैकी स्टोक्स के ट्वीट्स से ये आरोप सामने आए. स्टोक्स ने कहा कि उन्हें पता चला है कि फेसबुक में काम कर रहा एक सिक्योरिटी इंजीनियर महिलाओं का ऑनलाइन पीछा करने के लिए अपने अधिकार का गलत इस्तेमाल कर रहा है.


महिला ने निकाले गए इंजीनियर से टिंडर पर पूछा था, "क्या आप यह कह रहे हैं कि मेरा पीछा करने के लिए आप इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं." यह मामला फेसबुक के लिए एक ऐसे बुरे समय में आया है, जब वो पहले से ही डेटा ब्रीच मामले में जांच का सामना कर रहा है.


एनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक के सालाना डेवलपर समिट के दौरान बीते मंगलवार को ये घोषणा भी की गई कि वो यूज़र्स को ब्राउसर हिस्ट्री ट्रैकिंग से बाहर जाने देगा.