Facebook Down: सोशल मीडिया यूजर्स को अचानक तब झटका लगा जब मंगलवार (5 मार्च 2024) की रात को अचानक से फेसबुक चलना बंद हो गया. पहले तो लोगों को कुछ समझ नहीं आया. कुछ लोगों ने अपनी मोबाइल को रीस्टार्ट किया. इसके बावजूद जब रिस्पांस नहीं मिला तो उन्होंने खबरें पढ़नी शुरू की. इस बीच पता चला है कि फेसबुक डाउन है. 


फिलहाल, सोशल मीडिया ऐप की तरफ से इस गड़बड़ी के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. फेसबुक के डाउन होने से जहां कुछ लोग परेशान हुए तो वहीं कुछ लोग इस तकनीकी गड़बड़ी पर जमकर मजे उड़ा रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ लोग मजेदार मीम्स भी साझा कर रहे हैं, जो कुछ इस प्रकार है- 


@Memefied_O नाम के ट्विटर अकाउंट ने फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग की एक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में वह कुछ वायर जोड़ते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा गया है, "जुकरबर्ग अभी.. "






@NarendrChodhary ने लिखा है, "#Breaking : फेसबुक यूजर्स के लिए बड़ी खबर. मेटा अकाउंट हुआ क्रेश. यूजर्स के फेसबुक अकाउट बंद हुए. लॉग आउट के बाद नहीं हो रहा लॉगइन. मेटा के सभी अकाउंट हुए बंद. इंस्टाग्राम अकाउंट भी लॉग आउट. यूजर्स को हैकर्स का डर सताया."






@AmgSafaa यूजर्स आईडी से लिखा गया है, "हमें एक्स (ट्वीटर) को खरीदने के लिए एलन मस्क को शुक्रिया कहना चाहिए."






फेसबुक और इंस्‍टाग्राम के मालिक मार्क जुकरबर्ग हैं. माना जा रहा है कि फेसबुक पर अचानक से कोई साइबर अटैक हुआ है. इसी वजह से यूजर्स को इस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा है.