नई दिल्ली: फेसबुक पर लोगों के डाटा चोरी के खुलासे के बाद अमेरिका से भारत तक में हंगामा बरपा हुआ है. डाटा चोरी को लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक फेसबुक को इस मामले का तीन साल पहले से पता था.
ब्रिटेन के अखबार 'द गार्जियन' ने 11 दिसंबर 2015 को खुलासा किया था कि फेसबुक और कैंब्रिज एनालिटिका के बीच ईमेल एक्सेंज हुए थे, जिससे पता चला है कि फेसबुक मैनेजमेंट इस गड़बड़ी से बेखबर नहीं था.
फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग ने गलती भले ही मान ली हो लेकिन अब सवाल उठ रहा है क्या मार्क जकरबर्ग को तीन से सब कुछ पता था?
राहुल गांधी ने रविशंकर प्रसाद पर साधा निशाना
कैम्ब्रिज एनालिटिका डेटा लीक खुलासे के बाद से देश में भी बवाल मचा हुआ है. कांग्रेस औऱ बीजेपी एक दूसरे पर कैम्ब्रिज एनालिटिका की सेवा लेने का आरोप लगा रही हैं. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय कानून और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि देश में लाखों केस पेडिंग है. जजों की नियुक्ति नहीं हो रही और कानून मंत्री झूठी बातें फैलाने में व्यस्त हैं.
सरकार ने जारी किया कैंब्रिज एनालिटिका को नोटिस
सरकार ने फेसबुक उपयोगकर्ताओं के डेटा चोरी मामले में कैंब्रिज एनालिटिका को नोटिस जारी किया है और 31 मार्च तक उससे जवाब मांगा है. सरकार ने कैंब्रिज एनालिटिका से पूछा है कि क्या वह भारतीयों के डेटा दुरुपयोग और उनके मतदान करने के तरीके को प्रभावित करने में शामिल थी.