फेसबुक ने ब्राजील के राष्ट्रपति बोलसोनारो के समर्थकों और कर्मचारियों से जुड़े कई अकाउंट हटाए
फेसबुक ने कहा कि ऑनलाइन गलत खबरें फैलाने के मामले की जांच के सिलसिले में उसने ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो के कर्मचारियों और समर्थकों से जुड़े दर्जनों अकाउंट हटाए हैं.
साउ पाउलो: फेसबुक ने बुधवार को कहा कि ऑनलाइन गलत खबरें फैलाने के मामले की जांच के सिलसिले में उसने ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो के कर्मचारियों और समर्थकों से जुड़े दर्जनों अकाउंट हटाए हैं. कंपनी के साइबर सुरक्षा नीति के प्रमुख नाथनियल ग्लेचर ने एक बयान में कहा कि 73 फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट, 14 पेज और एक ग्रुप को हटाया गया है. ब्राजील की अदालत बोलसोनारो से जुड़े गलत खबरों के प्रसार संबंधी मामले की जांच कर रही है.
फेसबुक ने नहीं की मामले पर कोई टिप्पणी
फेसबुक के इस कदम को लेकर राष्ट्रपति कार्यालय से कोई टिप्पणी नहीं आई है. फेसबुक के कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि हटाए गए अकाउंट सोशल लिबरल पार्टी और राष्ट्रपति के कर्मचारियों, उनके दो बेटों फ्लेविये बोलसोनारो और एडवार्डो बोलसोनारो समेत दो अन्य सांसदों से जुड़े हैं. बोलसोनारो ने 2018 में राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के बाद पिछले साल सोशल लिबरल पार्टी छोड़ दी थी.
पत्रकारों ने राष्ट्रपति पर लगाया आरोप, कहा- कोरोना संक्रमित होने के बावजूद ब्राजील के राष्ट्रपति ने प्रेस कांफ्रेंस की
आपको बता दें, इससे पहले पत्रकारों ने आरोप लगाया कि कोरोना संक्रमित होने के बावजूद ब्राजील के राष्ट्रपति ने प्रेस कांफ्रेंस की. ब्राजील का मीडिया संघ राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को कोर्ट में घसीटने का मन बना चुका है. संघ का कहना है कि जानबूझकर उन्होंने पत्रकारों को संक्रमण के खतरे में डाला.
दुनिया भर में महामारी के रूप में सामने आए कोरोना वायरस को हल्के में लेनेवाले ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो ने मंगलवार को खुद के पॉजिटिव होने की पुष्टि की थी. प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने बताया था कि कोरोना की जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस दौरान संक्रमित राष्ट्रपति से कुछ पत्रकारों के माइक्रोफोन चंद फीट की दूरी पर पाए गए. जिसके बाद मीडिया समूह ने नाराजगी जताई है.
यह भी पढ़ें.
MIT का अनुमान- भारत में 2021 की सर्दी तक कोरोना के हर रोज आएंगे करीब 2.87 लाख मामले
संयुक्त अरब अमीरात में कुत्ते करेंगे कोरोना संक्रमण मामलों की पहचान, ट्रायल कामयाब होने का दावा