Facebook ने ऑस्ट्रेलिया के तीन Publishers के साथ किया भुगतान समझौता
ऑस्ट्रेलिया सरकार ने बीते दिन कानून बनाया था कि किसी भी वेबसाइट पर दिखाई जाने वाली उसके देश की समाचार सामग्री के लिए उस सोशल मीडिया वेबसाइट को भुगतान करना होगा. जिसके बाद आज फेसबुक ने आस्ट्रेलिया के तीन पब्लिशर्स के साथ पेमेंट एग्रीमेंट किए जाने की घोषणा की है.
फेसबुक ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के तीन प्रकाशकों के साथ प्रारंभिक समझौता होने की घोषणा की है. इससे ठीक एक दिन पहले देश की संसद ने वह कानून पारित कर दिया कि डिजिटल कंपनियों को खबरें दिखाने के एवज में भुगतान करना होगा. फेसबुक ने कहा कि तीन स्वतंत्र समाचार संस्थानों ‘प्राइवेट मीडिया’, ‘स्वाट्ज मीडिया’ और ‘सोलस्टिक मीडिया’ के साथ आशय पत्रों पर हस्ताक्षर किए गए हैं. फेसबुक ने एक बयान में कहा कि व्याणिज्यिक समझौते के संदर्भ में अगले 60 दिनों में पूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे. बयान में कहा गया, ‘‘ये समझौते श्रेष्ठ पत्रकारिता की नई इबारत पेश करेंगे.
स्वतंत्र पत्रकारिता को जारी रखे में मदद करेगा समझौता
इनमें से कुछ पहले की विषयवस्तु के लिए भुगतान भी शामिल हैं.’’ ‘स्वाट्ज मीडिया’ की मुख्य कार्यकारी रेबेका कोस्टैलो ने कहा कि यह समझौता उनकी कंपनी को स्वतंत्र पत्रकारिता को जारी रखने में मदद करेगी. कोस्टैलो ने फेसबुक बयान में कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलियाई प्रेस में बहुलतावादी आवाजों की आज जितनी जरूरत है, उतनी कभी नहीं रही.’’
आस्ट्रेलिया सरकार के सामने फेसबुक को पड़ा झुकना
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में जब सरकार ने नियम सख्त किए तो फेसबुक ने तेवर दिखाते हुए कोरोना और मौसम विभाग के पेज समेत कई ऑस्ट्रेलियाई पेज भी बंद कर दिए. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई पीएम स्कॉट मॉरिसन ने तुरंत भारत और कनाडा के पीएम से बात की. जिसके बाद फेसबुक ने बातचीत का फैसला लिया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया सरकार ने कानून बनाया कि किसी भी वेबसाइट पर दिखाई जाने वाली उसके देश की समाचार सामग्री के लिए उस सोशल मीडिया वेबसाइट को भुगतान करना होगा. इसे लेकर सरकार और फेसबुक के बीच टकराव चला था, लेकिन फेसबुक को झुकना पड़ा.
ये भी पढ़ें
अमेरिका ने सीरिया में एयरस्ट्राइक की, ईरान समर्थित मिलिशिया को बनाया निशाना
बांग्लादेश ने सबसे बड़े वेश्यालय के सेक्स वर्कर्स को कोविड-19 वैक्सीन लगाना शुरू किया