फेसबुक ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पोस्ट को डिलीट कर दिया है. फेसबुक का कहना है कि कोरोना वायरस के बारे में झूठी सूचना शेयर की गई थी. कंपनी ने उसे अपनी नीति का उल्लंघन बताया है. वीडियो क्लिप में अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया था कि बच्चे कोरोना वायरस के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता रखते हैं. ये वीडियो क्लिप ट्रंप के इंटरव्यू का एक हिस्सा था. जिसमें कोरोना वायरस से संबंधित झूठा दावा किया गया था. फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा, "ये वीडियो झूठे दावे पर आधारित है. उसमें कहा गया है कि एक वर्ग कोविड-19 के खिलाफ रोग प्रतिरोधक क्षमता रखता है."


झूठी खबर पोस्ट करने पर ट्रंप को झटका


उन्होंने कहा कि कोरोना की झूठी  सूचना शेयर करना कंपनी की नीतियों का उल्लंघन है. कंपनी के मुताबिक अबतक किसी राष्ट्रपति का पोस्ट डिलीट करने की घटना सामने नहीं आई है. उसने किसी राष्ट्रपति की पोस्ट डिलीट करने की  पहली घटना बताया. व्हाइट हाउस में प्रेस ब्रीफिंग के दौरान डिलीट पोस्ट पर ट्रंप अपना बचाव करते नजर आए. उन्होंने कहा कि वीडियो पोस्ट में उनका मतलब था कि बच्चे बीमारी से जल्दी स्वस्थ होने की क्षमता रखते हैं.


सोशल मीडिया कंपनी ने पोस्ट किया डिलीट


पत्रकारों को डोनाल्ड ट्रंप ने बताया, "अगर खास उम्र के बच्चों की मृत्यु दर और मौत की संख्या पर गौर करेंगे तो उनका इम्युन सिस्टम बहुत मजूबत और ताकतवर होने का पता चलता है. ऐसा लगता है कि उनके अंदर महामारी का मुकाबला करने की अच्छी क्षमता है." ट्विटर ने भी कोरोना वायरस संबंधी झूठी जानकारी पर राष्ट्रपति ट्रंप को करारा झटका दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने शेयर किए वीडियो को हटा दिया है. उसने भी कोरोना वायरस संबंधी झूठी खबर ट्विट करने का आरोप लगाया था.


Coronavirus: अमेरिका में RLF-100 दवा को मंजूरी, सीरियस मरीजों के इलाज में कारगर होने का दावा


वैक्सीन अपडेट: रुस का दावा क्लिनिकल ट्रायल 100 फीसदी सफल, ब्रिटेन बोला- नहीं करेंगे इस्तेमाल