Fact Check: ऋषि सुनक ने लंदन में अपने कर्मचारियों को करवाया पोंगल लंच? जानें इस वायरल वीडियो का सच
ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक को लेकर एक दावा किया जा रहा है. एक वीडियो शेयर कर कहा जा रहा है कि उन्होंने लंदन में अपने ऑफिस के कर्मचारियों को पोंगल लंच करवाया है. जानें इस दावे में कितनी सच्चाई है.
Rishi Sunak Pongal Lunch Video: सोशल मीडिया पर आज कल गलत जानकारी के साथ काफी कंटेंट अपलोड किया जाता है. कई बार तो ऑफिशियल यूजर या हैंडल भी गलत संदर्भ के साथ वीडियो या तस्वीरों को शेयर कर देते हैं, जिससे लोगों में भ्रामकता और अफवाहों का पैदा होना लाजमी है. ऐसी ही एक वीडियो इन दिनों शेयर की जा रही है. इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने अपने ऑफिस में पोंगल पर पारंपरिक भोज का आयोजन किया था.
हैरानी की बात है कि इस वीडियो को कई मीडिया आउटलेट्स ने भी गलत जानकारी के साथ शेयर किया है. मीडिया आउटलेट्सस ने दावा किया कि यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने लंदन में पोंगल फेस्टिवल के मौके पर एक पारंपरिक भोजन का आयोजन किया था. एक मीडिया आउटलेट ने कैप्शन में लिखा- "#देखिए: #UK #PM ऋषि सुनक ने #लंदन में पारंपरिक पोंगल लंच का आयोजन किया, उनके कर्मचारी अपने हाथों से भोजन करते हैं."
Viral Video of UK defense & PM's office staff celebrating Pongal/Makar Sankranti festival.
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) January 17, 2023
A welcome change 🇮🇳 pic.twitter.com/CZXAjSxZLy
फैक्ट चेक में क्या सामने आया?
हालांकि, जब वीडियो को इतना शेयर किया गया तो फैक्ट चेकिंग वेबसाइट ऑल्ट न्यूज ने इसको वेरिफाई किया और वीडियो की पड़ताल की. ऑल्ट न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस वीडियो को ऋषि सुनक के ऑफिस का बताकर गलत संदर्भ के साथ शेयर किया जा रहा है.
लंदन का नहीं है वीडियो
वीडियो को फैक्ट चेक करने के लिए इसका एक फ्रेम लिया गया और रिवर्स इमेज सर्च करने पता चला कि ये क्लिप एक तमिल कल्चर वाटरलू रीजन नाम के पेज पर अपलोडेड है. पोस्ट के कैप्शन के अनुसार, वीडियो में दिख रहे लोग वाटरलू राजनेता, क्षेत्रीय अध्यक्ष सिटी मेयर, पार्षद, पुलिस प्रमुख और कर्मचारी थे. इससे पता चलता है कि वीडियो कनाडा में शूट किया गया था न कि यूनाइटेड किंगडम में.
On this 4th & final day of #ThaiPongal, I send best wishes to all celebrating, and my appreciation to @WaterlooTamils, all performers, and supporters for the wonderful festival this past weekend.
— Bardish Chagger (@BardishKW) January 17, 2023
Also happy to welcome @GaryAnandasagaree to #WRawesome during Tamil Heritage Month. pic.twitter.com/peU3IoKWzG
वाटरलू के नेताओं ने शेयर की हैं तस्वीरें
इसके अलावा, ट्विटर पर एक प्रासंगिक कीवर्ड सर्च करने पर वाटरलू की सांसद बर्दिश चग्गर का एक ट्वीट मिला, जिन्होंने इवेंट की तस्वीरें पोस्ट की थी. पुलिस प्रमुख मार्क क्रोवेल ने भी वाटरलू में थाई पोंगल कार्यक्रम की एक तस्वीर भी ट्वीट की. वायरल वीडियो में उन्हें भी देखा जा सकता है. किचनर के मेयर बेरी व्रबानोविक ने भी इवेंट की तस्वीरों को शेयर किया है. किचनर वाटरलू क्षेत्र का एक शहर है.
ये भी पढ़ें- Fact Check: भारत सरकार ने विवेक बिंद्रा के नाम पर जारी किया डाक टिकट? जानिए क्या है सच्चाई