फर्जी एस्ट्रोनॉट ने पहले महिला को दिया शादी का झांसा, फिर लगा दिया 24 लाख का चूना
Fake Astronaut: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ठग ने धरती पर लौटने और शादी करने के बहाने जापानी महिला (Japanese Woman) से पैसे की मांग की थी. महिला की उम्र करीब 65 साल बताई जा रही है.
![फर्जी एस्ट्रोनॉट ने पहले महिला को दिया शादी का झांसा, फिर लगा दिया 24 लाख का चूना Fake Astronaut Cheated 24 Lakh From Japanese Woman To Return To Earth Promised To Marry Her Starting New Life in Japan फर्जी एस्ट्रोनॉट ने पहले महिला को दिया शादी का झांसा, फिर लगा दिया 24 लाख का चूना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/13/070e5ee6eab6e5c6ab5d7a7c1fa0e0561665649695821282_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fake Astronaut Cheated 24 Lakh: फर्जी अंतरिक्ष यात्री बनकर शख्स ने एक महिला से लाखों रुपये ठग लिए. फर्जी एस्ट्रोनॉट (Fake Astronaut) के प्यार के चक्कर में जापान (Japan) की एक महिला 24 लाख रुपये का नुकसान कर बैठी. बताया जा रहा है कि शातिर शख्स ने अपने आप को रूस का एस्ट्रोनॉट (Russian Astronaut) बताया और महिला को शादी का झांसा दिया. जापान की रहने वाली महिला ठग के चक्कर में पड़कर उस पर भरोसा करने लगी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ठगी का शिकार होने वाली महिला शिगा प्रांत की रहने वाली बताई जा रही है. आरोपी शख्स ने महिला से कथित तौर पर करीब 4.4 मिलियन येन (24.8 लाख रुपये) की ठगी की है.
फर्जी अंतरिक्ष यात्री बनकर 24 लाख की ठगी
टीवी Asahi की रिपोर्ट के मुताबिक ठग ने धरती पर लौटने और उससे शादी करने के बहाने महिला से पैसे की मांग की थी. महिला की उम्र करीब 65 साल बताई गई है. जापानी महिला फर्जी एस्ट्रोनॉट के झांसे में आ गई और उसे पृथ्वी पर लौटने के लिए 24.8 लाख रुपये का भुगतान किया. शिगा प्रान्त की रहने वाली महिला की जून में फर्जी अंतरिक्ष यात्री से इंस्टाग्राम पर मुलाकात हुई थी.
ठग ने महिला को दिया शादी का झांसा
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि ठग के प्रोफ़ाइल में अंतरिक्ष की तस्वीरें थीं, जिससे यह गलत धारणा बन गई कि उसने अंतरिक्ष स्टेशन पर काम किया है. दोनों तरफ से मैसेज के जरिए कई बार बातचीत की. उस शख्स ने महिला को विश्वास में लेते हुए कहा कि उसे प्यार हो गया है. यहां तक कि उसने शादी करने का भी प्रस्ताव रखा. ठगी करने वाला शख्स उस महिला से प्यार होने का नाटक करता रहा.
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
ठगी करने वाले फर्जी एस्ट्रोनॉट (Fake Astronaut) ये भी कहा था कि वो उसके साथ जापान (Japan) में एक नए जीवन की शुरुआत करना चाहता है. ठग ने उससे कहा था कि उसे पृथ्वी पर लौटने और उससे शादी करने के लिए पैसे की जरूरत है. जिसके बाद जापानी महिला (Japanese Woman) ने कई किश्तों में उसे पैसे दिए. फिलहाल आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:
Elon Musk ने ट्विटर को खरीदने के लिए ट्विटर पर ही मांगी मदद, कहा- मेरा परफ्यूम खरीद लें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)