कनाडा के परमाणु बिजलीघर में लीक का गलत मैसेज लाखों लोगों तक पहुंचा, हो गया बवाल
कनाडा के ओनटारियो इलाके के रहने वाले लोगों के मोबाइल पर अलर्ट मैसेज गया. आधे घंटे के भीतर ही ओनटारियो पावर जेनरेशन अथॉरिटी ने कहा कि ये मैसेज गलती से चला गया था.
कनाडा के टोरंटो इलाके के पास एक बड़ा परमाणु बिजलीघर है जहां अचानक अलार्म बज उठा. लोग चौंक गए और घबरा गए. बाद में पता चला कि ये एक ट्रेनिंग एक्सरसाइज थी जिसके कारण आम लोगों को परेशानी हुई. लोगों की नाराजगी के बाद ओनटारियो इलाके के प्रशासन ने माफी मांगी है. यही नहीं इसके लिए जांच की भी मांग की गई है जिसमें कहा गया है कि इस चेतावनी के कारण अनावश्यक दवाब पैदा हो गया था.
कनाडा के ओनटारियो इलाके के रहने वाले लोगों के मोबाइल पर अलर्ट मैसेज गया. आधे घंटे के भीतर ही ओनटारियो पावर जेनरेशन अथॉरिटी ने कहा कि ये मैसेज गलती से चला गया था. एक स्टेटमेंट में अधिकारियों ने कहा कि जनता के बीच ये मैसेज गलती से चला गया जबकि ये एक रूटीन एक्सरसाइज थी. हम इस गलती के लिए माफी मांगते हैं और इस बात की भी जांच की जाएगी कि ये मैसेज जनता तक कैसे पहुंचा.
लोहड़ी 2020: जानिए लोहड़ी से जुड़ी हर खास बात और दुल्ला भट्टी की कहानी
बताया गया है कि परमाणु प्लांट में कोई लीक नहीं है. ये परमाणु प्लांट ओनटारियो झील के पास बना हुआ है. मेयर डेव रायन ने कहा कि मैंने अधिकारियों से बात की है और एक जांच के लिए भी कहा है. वहीं टोरंटो के मेयर जॉन टोरी ने कहा कि शहर की तीस लाख आबादी के पास मैसेज आया जिससे पैनिक क्रिएट हो गया. उन्होंने कहा कि कई सवाल अभी भी अनसुलझे हैं.
जानिए मकर संक्रांति पर्व से जुड़ी हर खास बात, सूर्य करते हैं मकर राशि में प्रवेश
इस वाकये से इलाके के लिए जहां एक ओर गुस्सा हैं वहीं दूसरी ओर चुटकी भी ले रहे हैं. आपको बता दें कि परमाणु बिजलीघर से बिजली का उत्पादन किया जाता है और ऐसे प्लांट झील या नदी के किनारे पर होते हैं. इसमें परमाणु विखंडन के जरिए पानी गर्म होता है जिससे भाप उठती है और टरबाइन को घुमाती है. इसी प्रक्रिया से बिजली पैदा होती है.