Khaled Hosseini: मशहूर लेखक खालिद होसैनी ने कहा- ट्रांसजेंडर बेटी पर गर्व है, लोगों ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन
Khalid Hosseini: उपन्यासकार खालिद होसैनी ने खुलासा करते हुए बताया कि उनकी बेटी एक ट्रांसजेंडर है, जिस पर उन्हें गर्व है. जिसे लेकर उनकी सराहना हो रही है.
Khalid Hosseini Daughter: अफगानी-अमेरिकी लेखक (Afghan-American writer) और उपन्यासकार खालिद होसैनी (Novelist Khalid Hosseini) इन दिनों अपने बेटी को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं. 'द काइट रनर' और 'ए थाउजेंड स्प्लेंडिड सन्स' जैसी बेस्ट सेलिंग नोवेल लिखने वाले खालिद होसैनी ने ट्विटर पर अपने बेटी को लेकर एक खुलासा किया. जिसे लेकर उनकी काफी सराहना है रही है.
खालिद होसैनी ने ट्विटर पर लिखते हुए बताया कि उनकी बेटी ट्रांसजेंडर है और उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है, जो की उन्हें और उनके परिवार को 'बहादुरी और सच्चाई' के बारे में सिखा रही है. खालिद होसैनी की बेटी का नाम हारिस है जो की करीब 21 साल की है.
Yesterday, my daughter Haris came out as transgender.
— Khaled Hosseini (@khaledhosseini) July 13, 2022
I’ve never been prouder of her. She has taught our family so much about bravery and truth.
I know this process was painful for her. She is sober to the cruelty trans people are subjected to. But she is strong and undaunted. pic.twitter.com/c3qNT1Lndw
ट्विटर पर अपनी बेटी की तस्वीर पोस्ट करते हुए खालिद होसैनी ने लिखा 'कल, मेरी बेटी हारिस एक ट्रांसजेंडर के रूप में मेरे सामने आई. मुझे उस पर काफी गर्व है. उसने हमारे परिवार को बहादुरी और सच्चाई के बारे में सिखाया है. उसके लिए यह प्रोसेस काफी दर्दनाक रहा है. वह ट्रांसजेंडर्स के साथ हो रही क्रूरता को लेकर वह काफी गंभीर है, जिसके साथ ही वह काफी निडर और मजबूत बन रही है.'
I love my daughter. She is beautiful, wise, brilliant. I will be by her side every step of the way. Our family stands behind her. pic.twitter.com/xdJWD4Ikbi
— Khaled Hosseini (@khaledhosseini) July 13, 2022
इसके अलावा अपनी बेटी की बचपन की तस्वीर को पोस्ट करते हुए खालिद होसैनी ने एक और ट्वीट किया और लिखा कि 'मैं अपनी बेटी से बहुत प्यार करता हूं. वो सुंदर, समझदार और प्रतिभाशाली है. मैं हर कदम पर उसके साथ रहूंगा. हमारा पूरा परिवार उसके साथ खड़ा है.'
खालिद होसैनी (Khalid Hosseini) का कहना है कि भावनात्मक, शारीरिक, सामाजिक और मनोवैज्ञानिक रूप से हारिस (Haris) ने प्रत्येक चुनौती का सामना धैर्य और ज्ञान के साथ किया है. उनका कहना है कि वह अपनी बेटी के निडरता और साहस से काफी प्रेरित हुए हैं. फिलहाल इसे लेकर सोशल मीडिया (Social Media) पर खालिद होसैनी की जमकर सराहना हो रही है.
इसे भी पढ़ेंः
Transfer Posting Row: तबादलों के बहाने मनमानी करने वाले अफसरों पर एक्शन की तैयारी में सीएम योगी!