कनाडा: पाकिस्तानी हुकूमत के खिलाफ सालों से बलूच आंदोलन को मजबूती से आगे बढ़ा रही एक्टिविस्ट करीमा बलोच कनाडा के टोरोंटो में संदिग्ध हालातों में मृत पाई गईं हैं. गौरतलब है कि रविवार से ही करीमा गुमशुदा थीं और घर वालों ने इसकी रिपोर्ट पुलिस में भी दी थी.


सबसे प्रसिद्ध और प्रभावशाली एक्टिविस्ट थीं करीमा


करीमा सालों से बलूचों पर पाकिस्तानी सेना और ISI के खिलाफ बर्बरता के खिलाफ आंदोलन चला रहीं थी. आपको बता दें, कि करीमा बलोच आंदोलन से जुड़ी महिलाओं में सबसे प्रसिद्ध और प्रभावशाली एक्टिविस्ट थीं जिनका नाम BBC ने साल 2016 दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली और ताकतवर महिलाओं में शुमार किया था. करीमा ने साल 2016 में पाकिस्तान से भाग कर कनाडा में रिफ्यूज ले लिया था.


दुनिया भर में मौजूद बलूच नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शोक जताया


करीमा ने स्विट्जरलैंड में संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तानी हुकूमत और सेना के खिलाफ बलूच आंदोलन को लेकर भी आवाज़ बुलंद किया था. सूत्रों के मुताबिक करीमा की मौत के पीछे पाकिस्तानी सेना और ISI की भूमिका से इंकार नहीं किया जा रहा. साथ ही इस गुंजाइश की पूरी पड़ताल की जा रही है. करीमा की मौत पर दुनिया भर में मौजूद बलूच नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शोक जताया है.


यह भी पढ़ें.


BJP छोड़ TMC ज्वाइन करने वाली सुजाता मंडल खान को लेकर सोशल मीडिया पर पूछे जा रहे हैं उलझे सवाल, जानिए- सभी का जवाब


कोरोना को लेकर मोदी सरकार के निर्देशों की कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने की तारीफ, कहा- देश के हित में थे कदम