मशूहर रैपर कान्ये वेस्ट का ट्विटर अकाउंट बहाल, आरोपों के घेरे में आए एलन मस्क, कहा- मुझसे नहीं की गई सलाह मशवरा
रैपर कान्ये वेस्ट का ट्विटर अकाउंट फिर से बहाल कर दिया गया है. इस वजह से एलन मस्क आरोपों के घेरे में आ गए है.
Kenya Twitter Account Restored: एलन मस्क ने ट्विटर पर अधिग्रहण कर लिया है. सीईओ बनते ही एलन मस्क ने कई बड़े अधिकारियों को बहार की दिया है. इसी के साथ वह आरोपों के घेरे में भी आ गए है. ट्रंप ने भी कहा था एलन के अधिग्रहण से अब उनका जल्द ही ट्विटर अकाउंट बहाल कर दिया जाएगा. इस पर एलन मस्क ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि ट्विटर की पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
अब रैपर कान्ये वेस्ट के ट्विटर अकाउंट को पुन: बहाल होने से फिर मस्क आरोपों के घेरे में आ गए. कान्ये वेस्ट का अकाउंट यहूदियों के खिलाफ हेट स्पीच करने के चलते ब्लॉक कर दिया गया था और अब अकाउंट पुन: बहाल कर दिया है. इस पर एलन ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि उसके अकाउंट बहाल करने में मेरा कोई हाथ नहीं हैं मुझसे इस बारे में कोई सला मशवरा नही की गई है.
साथ ही बताया कि ट्विटर पर 44 बिलियन डॉलर के अधिग्रहण से पहले ही कान्ये का अकाउंट बहाल कर दिया गया था, जिसे अब "ये" के नाम से जाना जाता हैं. मस्क ने ट्वीट कर कहा, अकाउंट बहाल करने से पहले मुझे कोई सूचना नहीं दी गई है.
"पार्लर" को खरीदने में सहमत थे कान्ये
आपको बता दें कि ये के ट्विटर पर 30 मिलियन अधिक फोलोवर्स हैं. 'ये' ने हाल ही में सार्वजनिक रूप से प्रमुख गठजोड़ को समाप्त करके और अन्य हस्तियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपनी नारजगी जाहिर की थी. इसलिए ट्वीटर पर उनका अकाउंट लॉक कर दिया गया था. रैपर कान्ये वेस्ट ने अक्टूबर में अमेरिकी रूढ़िवादियों के बीच लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पार्लर को खरीदने के लिए सैद्धांतिक रूप से भी सहमति व्यक्त की थी.
कंटेट मोडरेशन काउंलसिल का गठन करेंगे एलन
एलन मस्क ने गुरुवार को ट्विटर पर अधिग्रहण किया था और सीइओ पर पदासीन होते ही कई बड़े अधिकारी समेत पराग अग्रवाल को भी निकाम दिया था लेकिन सोशल मीडिया पर अपनी महत्वकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई स्पष्टता साझा नहीं की हैं. आरोपों का जवाब देते हुए मस्क ने कहा कि ट्विटर बड़े पैमाने पर और अलग-अलग तरह के नजरियों के साथ कंटेट मोडरेशन काउंलसिल का गठन करेगा. परिषद के गठन से पहले कोई भी मोडरेशन कंटेट और अकाउंट की बहाली नहीं की जाएगी. कंटेंट मॉडरेशन काउंसिल की समीक्षा के बाद ही अधिग्रहण से पहले बंद किए जा चुके यूजर्स के खातों को दोबारा बहाल करने के लिए समीक्षा की जाएगी.
यह भी पढे़: ब्रिटेन को पटरी पर लाने की कोशिशों में जुटे ऋषि सुनक, विदेशी सहायता को दो साल तक फ्रीज करने की तैयारी