बीजिंग: रहस्यमयी कैद से रिहा हुईं चीन की सबसे अमीर अभिनेत्री फैन बिंगबिंग
चीन की सबसे ज़्यादा पैसे कमाने वाली अभिनेत्री फैन बिंगबिंग ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार से माफी मांगी है. ये माफी उन्होंने टैक्स चोरी करने के लिए मांगी है.
बीजिंग: तीन महीने की रहस्यमयी हिसारत से रिहा होने के बाद चीन की सबसे ज़्यादा पैसे कमाने वाली अभिनेत्री फैन बिंगबिंग ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की सरकार से माफी मांगी है. ये माफी उन्होंने टैक्स चोरी करने के लिए मांगी है. उनका ये माफी नामा उस ख़बर के तुरंत बाद आया जिसमें चीनी अधिकारियों ने जानकारी दी कि प्राधिकारियों ने बिंगबिंग से 130 मिलियन डॉलर (9,57,77,50,000 रुपए) की राशि अभी और पुराने टैक्स की चोरी के मामले में अदा करने का आदेश दिया है. इसमें ये भी जानकारी दी गई है कि तय रकम में फैन पर लगाया गया जुर्माना भी शामिल है.
बुधवार को फैन ने चीन के ट्वीटर 'वीवो' पर अपनी गलती स्वीकार की और अपने फैंस से माफी की भीख मांगी. उन्होंने समाज और उन दोस्तों से भी माफी मांगी जिन्हें उनकी चिंता है. वहीं, उन्होंने जनता और टैक्स अथॉरिटी से भी माफी मांगी. अपने 62 मिलियन फॉलोअर्स के लिए उन्होंने लिखा, "पार्टी और देश की अच्छी नीतियों के बिना, देश की जनता के प्यार के बिना फैन बिंगबिंग का अस्तित्व संभव वहीं है."
आपको बता दें कि बिंगबिंग को तीन महीने बाद गुप्त हिरासत से रिहा कर दिया गया है. मीडिया खबरों के मुताबिक टैक्स चुराने के आरोप लगने के बाद 37 साल फैन बिंगबिंग जून से सार्वजनिक तौर पर नज़र नहीं आई थीं और उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर भी कोई अपडेट नहीं था. उनके इस तरह गायब हो जाने की घटना ने विश्वभर में सुर्खियां बटोरी थीं. फैन के कद का अंदाज़ आप इस बात से लगा सकते हैं कि उन्होंने हॉलीवुड की एक्स-मैन और आयरन मैन जैसी सफलतम फिल्म सीरीज में काम किया है.