Fashion Brand Zara: अंतरराष्ट्रीय फैशन ब्रांड जारा (Zara) को फिलिस्तीनी लोगों का बहिष्कार झेलना पड़ रहा है. फैशन ब्रांड ज़ारा ने कहा कि उसे सफेद रंग में लिपटी मूर्तियों वाले एक एड कैंपेन (Ad Campaign) पर हुई "गलतफहमी" को लेकर खेद है. दरअसल कंपनी ने एक एड शूट किया था, जिसमें एक मैनिक्विन (पुतला) को सफेद रंग के कपड़े में लपेटा गया था. लोगों का दावा है कि ये तस्वीरें गाजा में जंग की वजह से मरे लोगों की लाशों से मेल खाती है.
लोगों की ओर से कंपनी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एड कैंपेन के बारे में हजारों शिकायतें आईं, जिसके बाद ज़ारा ने कहा, 'हमने तस्वीरें हटा दी हैं.' लोगों ने दावा किया कि ये तस्वीरें गाजा में सफेद कफन में लाशों की तस्वीरों से मिलती-जुलती हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर "#BoycottZara" ट्रेंड कर रहा है.
जंग से पहले खींची गई थी तस्वीरें
इजरायल-हमास युद्ध के बीच 'असंवेदनशील विज्ञापन' की आलोचना के बाद इतना बड़ा कदम उठाने वाला ज़ारा पहला प्रमुख पश्चिमी ब्रांड है. इससे पहले मैकडोनाल्ड और स्टारवक्स पर भी किसी एक पक्ष को सपोर्ट करने का आरोप लग चुका है. ज़ारा ने कहा कि एड कैंपेन की कल्पना जुलाई में की गई थी और अक्टूबर में जंग शुरू होने से पहले सितंबर में इसकी तस्वीर खींची गई थी.
कंपनी ने कहा, "इस एड कैंपेन के जरिए हमारा मकसद एक मूर्तिकार की स्टूडियो में अधूरी मूर्तियां दिखाना था. विज्ञापन में गायब अंगों वाले मैन्यूक्विन को दिखाया गया था. ज़ारा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा, "दुर्भाग्य से, कुछ ग्राहकों ने इन तस्वीरों से आहत महसूस किया, लेकिन अब तस्वीरें हटा दी गईं है."
किस लिए शूट हुआ था विज्ञापन?
जिस तस्वीर पर हंगामा मचा है उसे एक जैकेट के विज्ञापन के लिए शूट किया जा रहा था. इस फोटोशूट को 'एटेलियर' कहा जा रहा है. कंपनी के मुताबिक, एटेलियर" संग्रह में छह जैकेट शामिल हैं. ये जैकेट ज़ारा के सबसे महंगे जैकटों में से एक हैं जिसकी कीमत $229 से $799 तक है.
ये भी पढ़ें: