नई दिल्ली: अमेरिका ने कल रात अफगानिस्तान पर GBU- 43 नाम का बम ब्लास्ट किया है. आपको बता दें कि GBU-43 को मेसिव ऑर्डनेंस एयर ब्लास्ट बॉम्ब (MOAB) भी कहा जाता है. MOAB को कुछ एक्सपर्ट्स ‘मदर ऑफ ऑल बॉम्ब’ भी कहते हैं. खबरों में बताया जा रहा है कि न्यूक्लियर बमों को छोड़ दें तो ये दुनिया में मौजूद सबसे पावरफुल ट्रेडिशनल बम है.


लेकिन हम आपको बता दें कि दुनिया का सबसे पावरफुल गैर परमाणु बम GBU-43 नहीं रूस का विमानन थर्मोबारिक बम है. इस बम को FOAB (Father of All Bombs) भी कहा जाता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक FOAB की शक्ति MOAB से चार गुना ज्यादा है.


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि MOAB में 11 टन टीएनटी प्रयुक्त होता है जबकि FOAB में 44 टन टीएनटी प्रयुक्त किया जाता है. रूस ने 2007 में इस बम को टेस्ट किया था और इसकी मारक क्षमता करीब 1000 फुट तक है.


GBU- 43 अमेरिका का सबसे बड़ा गैर परमाणु बम है. इस बम का वजन करीब 10 हजार किलो है. ये बम 30 फुट लंबा और 3 फुट 4 इंच मोटा है.


MOAB में 11 टन टीएनटी यानी 11 हजार किलो विस्फोटक था, जबकि FOAB में 44 टन टीएनटी यानी 44 हजार किलो विस्फोटक होता है.


हालांकि, एक्सपर्ट्स ने रूस के बम FOAB को लेकर किए जा रहे दावों पर सवाल भी खड़े किए हैं.