एक्सप्लोरर
Advertisement
बिहार से गोद ली थी बच्ची, अमेरिका पहुंचे तो जबरन दूध पिलाकर मार डाला
अमेरिकी पुलिस ने भारतीय मूल की बच्ची शेरीन की मौत की पुष्टि कर दी है. पुलिस को सुरंग से एक बच्ची का शव मिला था और उन्हें आशंका थी कि ये शव शेरीन का ही है. शव शेरीन के घर के पास ही मिला.
अमेरिकी पुलिस ने भारतीय मूल की बच्ची शेरीन की मौत की पुष्टि कर दी है। बच्ची दो हफ्ते से लापता थी। पुलिस को सुरंग से एक बच्ची का शव मिला था और उन्हें आशंका थी कि ये शव शेरीन का ही है। शव शेरीन के घर के पास ही मिला।
उसके पिता ने स्वीकार कर लिया है कि दूध पीने के दौरान उसका गला चॉक हो गया था यानि दूध उसकी सांस नली में अटक गया था। उसे अगर वक्त पर इलाज मिलता तो शायद उसकी जान बच सकती थी लेकिन उसके पिता ने उसे मरा समझ कर टनल में फेंक दिया।
इससे पहले उसके पिता ने कहा था कि उसने बच्ची को सजा के रूप में बाहर खड़ा किया था और वह लापता हो गई थी। तीन वर्षीय शेरीन शारीरिक विकास संबंधी समस्या से ग्रसित थी और उसे बात करने में दिक्कत होती थी।
99 साल तक की जेल संभव
फोटो साभार - foxnews
बच्ची के पिता वेस्ले मैथ्यूज ने पुलिस से झूठ बोला, गुमराह किया और अपनी ही बच्ची को मौत के आगोश में धकेल दिया। इस मामले में वेस्ले को 5 साल से लेकर 99 साल तक की जेल संभव है। वेस्ले पर पुलिस को इसलिए भी शक था क्योंकि पुलिस को उसने 5 घंटे तक लापता होने की सूचना नहीं दी थी। शेरीन को बिहार के नालंदा से गोद लिया गया था और उसके नए माता-पिता उसे अमेरिका ले गए थे।
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
अशोक वानखेड़ेवरिष्ठ पत्रकार
Opinion