Colombia Plane Crash: प्लेन क्रैश में जिंदा बचे पिता पर यौन शोषण का आरोप, सौतेली बेटी के साथ करता था गलत काम
Colombia Plane Crash News: कोलंबिया में 1 मई को हुई विमान दुर्घटना के हफ्तों बाद चार मासूम बच्चे जीवित मिले थे, अब बच्चों में से दो के पिता को यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
![Colombia Plane Crash: प्लेन क्रैश में जिंदा बचे पिता पर यौन शोषण का आरोप, सौतेली बेटी के साथ करता था गलत काम Father who survived Colombia plane crash accused of abuse Used to do wrong things with step daughter Colombia Plane Crash: प्लेन क्रैश में जिंदा बचे पिता पर यौन शोषण का आरोप, सौतेली बेटी के साथ करता था गलत काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/13/bd28b535d2d70bad94b15f5cf9c001371691924891880653_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Colombia Plane Crash: लैटिन अमेरिकी देश कोलंबिया में 1 मई को हुई विमान दुर्घटना के हफ्तों बाद चार मासूम बच्चे जीवित मिले थे, जिन्हें जिंदा देख लोगों ने हैरानी जताई थी. अब खबर है कि इन बच्चों में से दो के पिता के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगे हैं. जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी की पहचान मैनुअल रानोके के रूप में की गई है. बता दें कि रानोके के बच्चे विमान दुर्घटना में सही सलामत बच गए थे, जिनकी उम्र 1 वर्ष और 5 वर्ष थी.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, मैनुअल रानोके पर अपनी 13 वर्षीय सौतेली बेटी का यौन शोषण करने का आरोप लगा है. रिपोर्ट के अनुसार, रानोके को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया. उस पर आरोप है कि जब उसकी सौतेली बेटी दस साल की थी तब उसने उसके साथ दुर्व्यवहार किया. हालांकि, शनिवार को रॉयटर्स ने रानोके या उसके वकील से बात करने का कई बार प्रयास किया, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई.
40 दिन बाद जीवित मिले थे बच्चे
बता दें कि विमान दुर्घटना में बचाए जाने के बाद चारों बच्चे एक महीने से अधिक समय तक अस्पताल में भर्ती थे. इस समय से ही वे कोलंबिया के परिवार कल्याण संस्थान की देखभाल में हैं. गौरतलब है कि 1 मई को विमान कोलंबिया के कैक्वेटा प्रांत के घने जंगल में क्रैश हो गया था. जिसमें पायलट समेत तीन वयस्क यात्रियों की मौत हो गई थी. हालांकि, चार मासूम जीवित मिले थे. दिलचस्प बात यह है कि ये बच्चे हादसे के करीब 40 दिन बाद जिंदा मिले थे. तब कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने यह जानकारी साझा करते हुए कहा था कि बचाव टीम ने बच्चों को जीवित पाया है.
बच्चों के बचने पर भावुक था पिता
बता दें कि विमान दुर्घटना के हफ्तों बाद बच्चों के मिलने पर रानोके ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था 'उनसे पूछना आसान नहीं है. न जानें कैसे बच्चों ने 40 दिनों तक जीवन के लिए संघर्ष किया होगा.' इतना ही नहीं, तब रानोके ने दावा किया था कि दुर्घटना के बाद बच्चों की मां चार दिनों तक जीवित रहीं.
ये भी पढ़ें: Human Dog: इंसान से 'कुत्ता' बनने वाले शख्स ने बताई दिल की बात, कहा- वह जानवर की तरह जीना नहीं चाहता
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)