डोनाल्ड ट्रंप ने जिन्हें नए प्रशासन के लिए अपनी टीम में चुना उन्हें मिल रही बम से उड़ाने की धमकी, FBI जांच में जुटी
एफबीआई की एक्टिव जांच और सुरक्षा उपायों के बीच यह देखना जरूरी होगा कि डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भविष्य में प्रशासन में शामिल करने के लिए चुने गए लोगों को धमकियों के पीछे कौन से समूह शामिल हैं.
Donald Trump News: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के संभावित नए प्रशासन के लिए चुने गए कई प्रमुख नामितों को धमकियां मिल रही है. शिकायत के बाद, संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. ये धमकियां ट्रंप के मंत्रिमंडल के संभावित सदस्यों, (जो भविष्य में ट्रंप प्रशासन में मिलकर काम करेंगे) और उनके परिवारों को मिल रही हैं. डोनाल्ड ट्रंप की ट्रांजिशन टीम की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने पुष्टि की कि ट्रंप प्रशासन के कई संभावित नियुक्तियों को "स्वैटिंग" और "बम की धमकियों" का सामना करना पड़ा है.
एफबीआई ने भी इन घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. एजेंसी ने कहा कि इन धमकियों में झूठी जानकारी देकर पुलिस या अन्य एजेंसियों को कार्रवाई में उलझाने की कोशिशें भी शामिल हैं.
स्वैटिंग और बम धमकी क्या है?
इसमें झूठी आपातकालीन कॉल के जरिए पुलिस या स्वाट टीम को किसी निर्दोष व्यक्ति के घर भेजा जाता है. इसमें धमकियों के जरिए सार्वजनिक या व्यक्तिगत स्थानों पर आतंक फैलाने की कोशिश की जाती है. ट्रंप द्वारा संयुक्त राष्ट्र में राजदूत के लिए चुनी गईं एलिस स्टेफनिक ने कहा कि उनके न्यूयॉर्क स्थित घर को उड़ाने की धमकी मिली है.
एफबीआई की प्रतिक्रिया
मामले पर एफबीआई ने कहा कि हम सभी संभावित खतरों को गंभीरता से लेते हैं और इस मामले की व्यापक जांच कर रहे हैं. बता दें कि यह घटना राजनीतिक रूप से सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करती है. बम धमकियां और स्वैटिंग जैसी घटनाएं न केवल व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालती हैं, बल्कि राजनीतिक ध्रुवीकरण का भी प्रतीक बनती हैं.
ये भी पढ़ें: बांग्लादेशी सरकार ने इस्कॉन को बताया कट्टरपंथी धार्मिक संगठन, बैन लगाने पर याचिका दायर, जानें 10 बड़े लेटेस्ट अपडेट