एक्सप्लोरर
Advertisement
पत्नी की हत्या करने वाले भारतीय को एफबीआई ने किया ‘मोस्ट वांटेड लिस्ट’ में शामिल
वॉशिंगटन: एफबीआई ने टॉप-10 वॉटेंड अपराधियों की सूची में 26 साल के एक भारतीय नागरिक को शामिल किया है, जो अमेरिका में डंकिन डोनट्स रेस्टोरेंट की रसोई में कथित तौर पर अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद दो साल पहले लापता हो गया था. एफबीआई ने भद्रेशकुमार चेतनभाई पटेल की गिरफ्तारी में मदद करने के लिए किसी भी सूचना देने के लिए 1,00,000 डॉलर की पेशकश की है. एजेंसी ने चेतावनी दी है कि अपनी 21 साल की पत्नी पलक भद्रेशकुमार पटेल को कई बार एक बड़ा चाकू घोपने वाले पटेल को बेहद खतरनाक माना जाए.
पलक 12 अप्रैल 2015 को मैरीलैंड, हनोवर में रेस्टोरेंट की रसोई में मृत पायी गई थी. दोनों पति-पत्नी डंकिन डोनट्स के कर्मचारी थे. स्पेशल एजेंट इन चार्ज ऑफ दि एफबीआई बाल्टीमोर फील्ड ऑफिस गोर्डन बी जॉनसन ने एक बयान में कहा, ‘‘भद्रेशकुमार पटेल के कथित अपराधों की बेहद हिंसक प्रवृति से उसे एफबीआई की टॉप टेन लिस्ट में स्थान मिला.’’ पुलिस ने कहा कि भद्रेशकुमार मूल रूप से भारत के गुजरात राज्य का रहने वाला है और एक वीजा पर अमेरिका आया था लेकिन वीजा की अवधि समाप्त हो गई थी और इस बात के कोई संकेत नहीं है कि वह कानूनी तौर पर देश छोड़ने में सक्षम था.
जांचकर्ताओं का मानना है कि पलक भारत लौटना चाहती थी लेकिन उसका पति इसके खिलाफ था. एनी एरंडेल काउंटी के पुलिस प्रमुख टिम अल्टोमेयर ने एक बयान में कहा, ‘‘पलक पटेल की घरेलू हिंसा में हत्या की गई. भद्रेशकुमार को पकड़ने के कई प्रयास किए गए लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली.’’
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
राजस्थान
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
हरिशंकर जोशीवरिष्ठ पत्रकार
Opinion