Queen Elizabeth: अमेरिका दौरे पर महारानी एलिजाबेथ को मारने की रची गई थी साजिश, FBI ने 40 साल बाद किया खुलासा
FBI Reveal About Elizabeth: करीब चालीस साल बाद दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को लेकर एफबीआई ने खुलासा किया है. एफबीआई के अनुसार, एलिजाबेथ को कैलिफोर्निया में मारने की प्लानिंग की गई थी.
FBI On Queen Elizabeth Killing Conspiracy: अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई ने दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को लेकर बड़ा खुलासा किया है. जांच एजेंसी ने दावा किया है कि ब्रिटेन की पूर्व महारानी एलिजाबेथ को 1983 में मारने की धमकी दी गई थी. जब वह अपने पति प्रिंस फिलिप के साथ कैलिफोर्निया के दौरे पर आई थीं.
FBI के अनुसार, एलिजाबेथ के दौरे से करीब एक महीने पहले 4 फरवरी को सैन फ्रांसिस्को के एक पुलिस ऑफिसर को ये धमकी मिली थी. उसी पुलिस अफसर ने FBI को इसकी सूचना दी थी, जिससे जांच एजेंसी की चिंता बढ़ गई थी. एफबीआई की ओर से जारी दस्तावेज से पता चला कि अमेरिकी अधिकारियों ने दिवंगत रानी को आयरिश रिपब्लिकन आर्मी (आईआरए) के खतरों से बचाव किया था.
बेटी की मौत का बदला लेना चाहता था शख्स
एफबीआई के खुलासे के अनुसार, एक शख्स अपनी बेटी के मौत का बदला लेना चाहता था. महारानी को धमकी देने वाले शख्स की एक बेटी की आयरलैंड में रबर की गोली लगने से मौत हो गई थी. वह इसका जिम्मेदार ब्रिटेन की राजशाही को मानता था. दरअसल, जो शख्स महारानी को मारना चाहता था उसने खुद पूरी बात पुलिस अधिकारी को पब में बताई थी. हालांकि धमकी देने वाले शख्स की गिरफ्तारी हुई या नहीं, इससे जुड़ी कोई जानकारी एफबीआई ने साझा नहीं की है.
ऐसे था महारानी को मारने का प्लान
गोपनीय दस्तावेजों के अनुसार, उस व्यक्ति ने यह भी दावा किया कि वह महारानी एलिजाबेथ को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रहा है. उसने कहा कि वह रॉयल नौका ब्रिटानिया के गोल्डन गेट ब्रिज के नीचे से गुजरने के दौरान महारानी पर कोई वस्तु गिराएगा या फिर तब महारानी एलिजाबेथ को मारने का प्रयास करेगा जब वह योसेमाइट नेशनल पार्क का दौरा करेंगी. इस बात को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद थी. क्वीन का दौरा अपने तय शेड्यूल के हिसाब से ही पूरा हुआ था. गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर में 96 वर्ष की आयु में ब्रिटेन की महारानी का निधन हो गया.
ये भी पढ़ें: Watch: चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक बाइक में लगी आग, बाल-बाल बचा गाड़ी मालिक