डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव से पहले मरवाना चाहता था ईरान! FBI ने किया बड़ा खुलासा
Attack on Donald Trump : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की दो बार जान लेने की कोशिश की गई. इस दौरान सुरक्षा एजेंसियों ने एक युवक को मार गिराया था.
Iran plot assassination of Donald Trump : अमेरिकी न्याय विभाग ने शुक्रवार (8 नवंबर, 2024) को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की हत्या के लिए ईरान की ओर से की गई साजिश का खुलासा किया है. विभाग ने खुलासे करते हुए आरोप लगाया है कि ईरान ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश रची थी. यह साजिश अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले की गई थी, जो इसी हफ्ते में खत्म हुए हैं.
फेडरल कोर्ट में दायर की गई आपराधिक शिकायत
मैनहैटन के फेडरल कोर्ट में एक आपराधिक शिकायत दायर की गई है. इस शिकायत में बताया कि ईरान के पैरामिलिट्री रिवोल्यूशनरी गार्ड के एक अज्ञात अधिकारी ने सितंबर महीने में एक व्यक्ति से डोनाल्ड ट्रंप की निगरानी करने और उनकी हत्या करने की बात कही थी. शिकायत में बताया गया कि ईरान के अज्ञात अधिकारी ने उस व्यक्ति, फरजाद शकरी, से कहा था के अगर वह सात दिन की तय समय सीमा में इस हत्या की साजिश को को पूरी तरह से तैयार नहीं कर पाता है, तो ईरान अपनी इस योजना को अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के खत्म होने के बाद तक के लिए टाल देगा, क्योंकि अधिकारी को विश्वास था कि अमेरिकी राष्ट्रपति में डोनाल्ड ट्रंप की हार निश्चित है और चुनाव के बाद उनकी हत्या करना ज्यादा आसान होगा.
फरजाद शकरी ने FBI को क्या बताया?
डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश में शामिल फरजाद शकरी ने FBI को बताया कि उसे ईरानी अधिकारी ने जैसा निर्देशित किया था, वह सात दिनों में डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश तैयार करने का इच्छा नहीं रखता था. इसलिए उसने ट्रंप की हत्या की योजना नहीं बनाई और न ही उसने इसे लागू करने को कोई कोशिश भी की.
अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय
इस खुलासे के बाद ईरान की ओर से डोनाल्ड ट्रंप समेत अन्य अमेरिकी सरकारी अधिकारियों को अमेरिकी धरती पर ही निशाना बनाया जाना सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक गंभीर चिंता का विषय बनी हुई है.
चुनाव के खत्म होते ही हुआ साजिश का खुलासा
राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश का खुलासा चुनाव के खत्म होते ही हो गया. इस चुनाव में राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने अपनी दावेदारी पेश की थी. जिन्हें भारी मतों से हराकर रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में बहुमत के आंकड़े के साथ जीत हासिल की है.
यह भी पढ़ेंः भीड़ ने डोनाल्ड ट्रंप के भाषण के दौरान ‘मोदी-मोदी’ के नारे नहीं लगाए