Imran Khan News: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपनी गिरफ्तारी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका दावा है कि मंगलवार (22 मई) को जब वह अल कादिर ट्रस्ट मामले की जांच में शामिल होने के लिए इस्लामाबाद कोर्ट जाएंगे तो उन्हें फिर से गिरफ्तार किया जा सकता है.
इमरान खान ने आगे कहा कि सत्ताधारी गठबंधन का उन्हें राजनीतिक परिदृश्य से हटाने का दृढ़ संकल्प 2019 के आम चुनावों में हारने के उनके डर से उपजा है. उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा पर उनकी सरकार को अस्थिर करने का प्रयास करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि उन्हें अस्थिर करने का प्रयास क्यों किया.
'10 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं को किया अरेस्ट'
एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि वह जमानत के लिए इस्लामाबाद की अदालत में पेश होने जा रहे हैं और 80 प्रतिशत संभावना है कि उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. अपनी पार्टी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेतृत्व और महिलाओं सहित 10 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है.
सुबह 11 बजे होगी इमरान खान की पेशी
डॉन के अनुसार, शनिवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख ने राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NB) को सूचित किया कि वह अगले सप्ताह अल कादिर ट्रस्ट मामले की जांच में शामिल हो सकते हैं. खान ने बताया था कि वह सुबह 11 बजे पेश हो सकते हैं. इमरान फिलहाल 2 जून तक जमानत पर हैं. हाल ही में अल-कादिर ट्रस्ट मामले में इस्लामाबाद हाई कोर्ट के रेंजर्स कर्मियों की तरफ से उन्हें गिरफ्तार किया गया था.
इन आरोपों का सामना कर रहे हैं इमरान खान
जियो न्यूज ने बताया कि इमरान खान, उनकी पत्नी बुशरा बीबी और अन्य पीटीआई नेताओं को पीटीआई सरकार और एक संपत्ति टाइकून के बीच समझौते से संबंधित एनएबी जांच का सामना करना पड़ रहा है. इससे कथित तौर पर राष्ट्रीय खजाने को 190 मिलियन पाउंड का नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें:
G20 Meeting: कश्मीर में G-20 की आज 3 बजे मीटिंग, सिक्योरिटी टाइट, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात