Afghanistan News: अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद वहां पर लोगों में एक बेचैनी और डर की स्थिति बनी हुई है. लोग अपना घर-द्वार सबकुछ छोड़कर भाग रहे हैं. इस बीच, तालिबान ने मंगलवार को सरकारी महिला अफगान कर्मचारियों से कहा कि वे अभी घर पर ही रहें, जब तक कि सिक्योरिटी इजाजत नहीं दे देती है.
इसके साथ ही, तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि अमेरिका को अफगानिस्तान के लोगों को भागने के लिए नहीं उकसाना चाहिए. जब जबीहुल्ला से तालिबान प्रमुख मुल्ला बरादर और अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के चीफ विलियम बर्न्स के साथ मीटिंग के बारे में सवाल किया गया तो उसने बताया कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.
समचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, तालिबान प्रवक्ता ने आगे कहा कि हम यह चाहते हैं कि सभी विदेशी लोगों का इवैक्यूशन 31 अगस्त को पूरा हो जाए. इसके साथ ही, जबीहुल्ला ने कहा कि उसकी सूची में किसी से बदलने की भावना नहीं है, अतीत की सभी चीजों को भुला दिया गया है. उसने बताया कि हम एक ऐसी प्रक्रिया को लाना चाहते हैं ताकि महिलाएं काम पर लौट सकें.
इसके साथ ही, जबीहुल्ला ने कहा कि हम नहीं चाहते हैं कि कोई भी विदेशी दूतावास बंद हो या फिर काम करना बंद करे. हमने उन्हें सुरक्षा का आश्वासन दिया है. पंजशीर के मामले में जबीहुल्ला ने कहा कि समूह चाहता है कि यह शांतिपूर्वक सुलझा लिया जाए.
ये भी पढ़ें: