Weird News: महिला कर्मचारी को नौकरी से निकालना पड़ा महंगा, कोर्ट ने लगाया 3 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना
Viral: मामला कोर्ट पहुंचा, करीब एक साल से अधिक मामला कोर्ट में चला. जिसके बाद कोर्ट ने महिला कर्मचारी के पक्ष में फैसला सुनाया. कोर्ट ने माना कि महिला कर्मचारी एंडोमेट्रियोसिस नामक बीमारी से पीड़ित है.
Viral News: ब्रिटेन की एक कंपनी को अपनी महिला कर्मचारी को नौकरी से निकालना महंगा पड़ गया. दरअसल, यहां एक हेयर ड्रेसर के यहां काम करने वाली महिला को कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया. मामला कोर्ट पहुंचा. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कंपनी पर 3 लाख रुपए से ज्यादा का जुर्माना ठोक दिया.
कोर्ट के फैसले के बाद कंपनी को पैसों का भुगतान कंपनी को अपनी पूर्व महिला कर्मचारी को करना होगा. ब्रिटिश मीडिया आउटलेट एक्सप्रेस डॉट यूके के मुताबिक मामला अक्टूबर 2021 का है. जब ब्रिटेन के वेल्स स्थित एक्यूट बार्बर्स नामक कंपनी से 25 साल की महिला कर्मचारी को निकाल दिया गया. जानकारी के मुताबिक़ एक्यूट बार्बर्स की शाखा का संचालन करने वाले क्रिस डोनली ने शुक्रवार के दिन सेलिन थोरले को एक चेतावनी दी.
उन्होंने थोरले से कहा कि वह सोमवार को अचानक उनसे छुट्टी न मांगे. दरअसल, महिला कर्मचारी वीकेंड पर हैवी पार्टी कर रही थी तभी क्रिस डोनली ने उन्हें अल्टीमेटम दिया था कि अचानक वे सोमवार को छुट्टी नहीं मांगे. लेकिन महिला कर्मचारी ने पार्टी करने के बाद सोमवार को छुट्टी मांग ली. जिस बात पर सैलून संचालक भड़क गयी. कर्मचारी के मैसेज के जवाब में उसने लिखा कि वह बीमारी का नाटक कर रही है. उन्होंने महिला को नौकरी से भी निकाल दिया. इसके पीछे उन्होंने तर्क दिया कि महिला कर्मचारी का वीकेंड अच्छा रहा था फिर वह सोमवार को कैसे बीमार पड़ सकती है?
कोर्ट ने कर्मचारी के पक्ष में सुनाया फैसला
मामला कोर्ट पहुंचा, करीब एक साल से अधिक मामला कोर्ट में चला. जिसके बाद कोर्ट ने महिला कर्मचारी के पक्ष में फैसला सुनाया. कोर्ट ने माना कि महिला कर्मचारी एंडोमेट्रियोसिस नामक बीमारी से पीड़ित है. कोर्ट ने सैलून कंपनी पर 3,453 पाउंड (3,44,204 रुपये) का जुर्माना ठोक दिया. कोर्ट ने कहा कि आपने पीड़िता को नौकरी से निकालने से पहले जरूरी शर्तों का पालन नहीं किया. इसलिए उन्हें थोरले को मुआवजा देना होगा.
ये भी पढ़ें: New Mexico: अजीब फरमान हुआ जारी, जंगली गायों को मारने के लिए बुलाए गए खास हेलिकॉप्टर शूटर्स, जानिए वजह