(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Viral Video: 15 सालों से किसी के संपर्क में नहीं आई मादा अजगर, अब दिए सात अंडे
मिसौरी में एक 62 साल की अजगर ने 7 अंडे दिये है. जो इस उम्र में अंडे देना संभव नहीं होता, और चिड़ियाघर कर्मचारियों का कहना है कि पिछले कई सालों में वो किसी मेल अजगर के संपर्क में नहीं आयी है.
मिसौरी: राज्य के एक चिड़ियाघर में बॉल पाइथन नाम की अजगर ने 7 अंडो को जन्म दिया है. जू कीपर्स की माने तो उसका इस उम्र में एक साथ इतने अंडे देना सामान्य बात नहीं है. सेंट लुइस पोस्ट-डिस्पैच का कहना है कि चिड़ियाघर में अंडे देने वाली 62 साल की महिला बॉल अजगर पिछले 15 सालो में किसी मेल अजगर के संपर्क में नहीं आई है. ऐसे में इसका अंडा देना चौकाता है.
इससे भी बड़ी हैरान करने वाली बात ये है कि इस तरह की बॉल पाइथन 6 साल से 60 साल तक ही अंडे दे सकती है. 60 के बाद अंडे देना संभव नहीं होता लेकिन इस वक्त ये 62 साल की है. जंतु विज्ञान के एक जूलॉजिकल मैनेजर मार्क वाननेर का कहना है कि यह दुनिया की एकलौती इतनी उम्र की अजगर होगी, जिसने 62 साल की उम्र में इतने अंडे दिये है.
दरअसल, सेंट लुइस चिड़िया घर ने फेस्बुक पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि मध्य और पश्चिमी अफ्रीका के मूल निवासी बॉल पाइथन वो यौन और अलैंगिक रूप से प्रजनन करने के लिए जानी जाती है. उन्होंने बताया कि इसे फैक्सेटिव पार्थेनोजेनेसिस भी कहा जाता है. चिड़ियाघर की माने तो सांप भी संपर्क को स्टोर कर सकता है. लेकिन सवाल ये उठता है कि दोनों में से कौन सा अंडे पैदा का कारण बनता है. उन्होंने बताया कि जेनेटिक टेस्टिंग किये बिना ये पता नहीं लगाया जा सकता कि क्या इस बॉल पाइथन ने यौन या अलैंगिक रूप से प्रजनन किया है.
आपको बता दें, ये पोस्ट फेसबुक पर 8 सिंतबर को किया गया था. जिसको 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके है. वहीं, 4 हजार से ज्यादा शेयर्स और 7 हजार से अधिक रिएक्शन आ चुके है. बताया जा रहा है कि गेंद अजगर का कोई आधिकारिक नाम नहीं है. वो सन्न 1961 में यहां रहने आई थी. डेली मेली की माने तो इसने 23 जुलाई को 7 अंडे दिये है. जिसमें से 3 इनक्यूबेटर में है. वहीं 2 बच नहीं सकें, साथ ही अन्य 2 आनुवांशिक पाए गए है.
यह भी पढ़ें.
Pictures: अमेरिका के जंगलों में लगी भीषण आग, अब तक सैकड़ों घर हो चुके हैं राख