Afghanistan Crisis: तालिबान राज में जूते पॉलिश करने को मजबूर हुई ये महिला टीचर
Afghanistan News: अफगानिस्तान में तालिबान की वापसी ने कई मध्यमवर्गीय परिवारों को मुश्किल में डाल दिया है. अपने परिवार को भुखमरी से बचाने के लिए एक महिला टीचर को जूते पॉलिश करने को मजबूर होना पड़ा है.
![Afghanistan Crisis: तालिबान राज में जूते पॉलिश करने को मजबूर हुई ये महिला टीचर Female teacher forced to polish shoes under Taliban rule Afghanistan Crisis: तालिबान राज में जूते पॉलिश करने को मजबूर हुई ये महिला टीचर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/24/8e4aaa9646f7750d8bd357e0bf6bbc0a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान में तालिबान की जीत के बाद कई परिवार बदहाली का जीवन बिताने को मजबूर हो गए हैं. वहीं तालिबान शासन की सत्ता में वापसी के साथ ही अफगानिस्तान में विदेशी सहायता की रोक के कारण अर्थव्यवस्था को संकट में डाल दिया है, जिसके कारण कई परिवार और लाखों लोगों को भूखमरी का सामना करना पड़ रहा है.
अफगानिस्तान में तालिबान शासन से पहले लंबे समय तक स्कूलों में शिक्षिका रही 43 वर्षीय अहमदी अब जूते पॉलिश करने को मजबूर हैं. उनका कहना है कि तालिबान की वापसी के साथ ही महिलाओं के अधिकार और कार्यक्षेत्र को सीमित कर दिया गया है. जिसके कारण उनकी जॉब छूट गई हैं. वहीं परिवार के भरण पोषण के लिए उन्हें जूते पॉलिश करने की ओर रुख किया है.
पांच बच्चों की मां अहमदी का कहना है कि उन्होंने एक दशक से भी लंबे समय तक अफगानिस्तान में टीचिंग का काम किया है, उनके पति एक निजी कंपनी में कुक का काम करते थे. वहीं तालिबान के शासन में आते ही उनकी पूरी जिंदगी बदल गई.
अहमदी का कहना है कि 'हम अभी भूख में दिन बिता रहे हैं, और फिलहाल, हमारे परिवार में कोई भी ऐसा नहीं है जो हम सभी का आर्थिक रूप से समर्थन कर सके.' उनका कहना है कि '1996-2001 के बीच तालिबान ने मुख्य रूप से महिलाओं को घर से बाहर काम करने की अनुमति नहीं दी थी और अब महिलाओं के लिए रोजगार के अवसरों को गंभीर रूप से सीमित कर दिया है, ऐसे में उनके पास कोई विकल्प नहीं है.'
इसे भी पढ़ेंः
पंचतत्व में विलिन हुए जनरल बिपिन रावत, दोनों बेटी ने दी माता-पिता को मुखाग्नि
Gen Bipin Rawat Last Rites: पंचतत्व में विलीन हुए सीडीएस बिपिन रावत, नम आंखों से बेटियों ने किया माता-पिता का अंतिम संस्कार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)