North Korea: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अपने देश के अधिकारियों पर कोरोना के बढ़ते माामलों से निपटने और उन्हें कंट्रोल करने के लिए सुस्ती का आरोप लगाया है. उत्तर कोरिया में बुधवार को बुखार के 232,880 नए केस दर्ज कराए गए हैं. वहीं अन्य छः लोगों की बुखार से मौत हो गई है. देश के एंटी-वायरस मुख्यालय का कहना है कि अप्रैल के अंत से बुखार बहुत तेजी से फैल रहा है जिस वजह से अबतक 62 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 17 लाख से ज्यादा लोग बीमार हुए हैं और 691,170 लोग आइसोलेशन में है.
विशेषज्ञों का कहना है कि अधिकतर मामले कोरोना के ही है लेकिन उत्तर कोरिया ने यह बात पिछले हफ्ते ओमिक्रोन के कहर के बाद ही कोरोना के कुछ मामलों को माना है. जानकारों का मानना है कि कोरोना के कहर को रोकने में नाकाम होने पर उत्तर कोरिया में गंभीर परिणाम देखे जा सकते हैं. देश में बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था और टीकाकरण की लापरवाही के कारण 26 मिलियन लोगों की जान पर बन आई है. कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी के अनुसार किम जोंग उन ने अधिकारियों पर सवाल उठाया है और चिंता जताई है कि समय पर दवाओं की आपूर्ति नहीं हो पा रही है.
किम जोंग उन ने अपनी सेना को प्योंगयांग में महामारी से लड़ने के लिए शामिल होने का आदेश दिया है. कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी के मुताबिक अदिकारियों नें दावा किया है कि वह इस महामारी से निपट लेंगे. दूसरी तरफ पिछले हफ्ते पहली बार किम जोंग उन को मास्क पहने देखा गया है. उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के मदद के लिए किए गए ऑफर जैसे- दवा, टीका, और स्वास्थ्य कर्मी को नकार दिया है. जानकारों का कहना ही कि उत्तर कोरिया अपने सहयोगी देश चीन से मदद ले सकता है.
Delhi News: दिल्ली की सड़कों के किनारे सरकार बढ़ाएगी ग्रीन एरिया, जिला स्तर पर टास्क फोर्स का गठन