World Cup 2022: माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) के नए बॉस (Boss) एलन मस्क (Elon Musk) ने एक बार फिर दुनिया भर में अपने फॉलोवर को फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के सर्वश्रेष्ठ कवरेज के लिए ट्विटर का फॉलो करने के लिए कहा है. दरअसल, फुटबॉल टूर्नामेंट (Football Tournament) रविवार (20 नवंबर) को कतर में भव्य उद्घाटन (Grand Opening Ceremony) के साथ शुरू हुआ. समारोह के बाद पहला मैच कतर बनाम इक्वॉडोर (Qatar vs Ecuador) के बीच होगा.
फीफा विश्व कप, जिसका दुनिया हर चार साल में इंतजार करती है, इसका पहला मैच मेजबान कतर को इक्वॉडोर के खिलाफ ग्रुप ए मुकाबले में होगा. इसमें नीदरलैंड और सेनेगल भी शामिल हैं. हालांकि, मैच शुरू होने से पहले एक उद्घाटन समारोह होता है जो खेल से एक घंटे पहले होता है. उद्घाटन समारोह भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे शुरू हुआ, जबकि कतर और इक्वॉडोर के बीच मैच भारतीय समयानुसार रात 08:30 बजे शुरू हुआ.
30 मिनट का शो शानदार रहा
फीफा की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, "30 मिनट का शो शानदार रहा, जिसमें ड्रीमर्स के प्रदर्शन की मुख्य भूमिका रही. फीफा विश्व कप आधिकारिक साउंडट्रैक पर मशहूर दक्षिण कोरियाई पॉप स्टार जंग कूक और कतरी गायक फहद अल-कुबैसी ने परफॉर्मेंस किया.
भारत में कतर Vs इक्वॉडोर लाइव स्ट्रीमिंग
भारत (India) में बिना किसी सब्सक्रिप्शन शुल्क (Subscription Fees) के जियो सिनेमा ऐप के जरिये लाइव स्ट्रीम (Live Stream) किया जा रहा है. कतर और इक्वॉडोर (Qatar and Ecuador) के स्पेशब पहले गेम समेत सभी मैचों (Matches) को Jio Cinema और Sports 18 पर लाइव स्ट्रीम और प्रसारित (Broadcast) किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः
'मेंगलुरु ऑटोरिक्शा ब्लास्ट दुर्घटना नहीं एक आतंकी घटना है'- कर्नाटक के DGP ने किया खुलासा