FIFA World Cup Final France Violence: कतर में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप मुकाबले में फ्रांस की अर्जेंटीना से हार के बाद पेरिस, ल्योन और नीस समेत कई शहरों में दंगे भड़कने की खबर है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो शेयर किए हैं, जिनमें तोड़फोड़, पुलिस की कार्रवाई और अफरा-तफरी का महौल देखा जा रहा है.
एक यूजर ने ट्वीट किया, ''फ्रांस के ल्योन की सड़कों पर दंगे होते ही लोग अपनी कारों में भाग गए. सच में यह दुखद, गलत और अस्वीकार्य है! लगता है पागल हो गई है दुनिया.'' एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''विश्व कप के फाइनल में राष्ट्रीय टीम की हार के बाद फ्रांस में हिंसक दंगे हुए.''
दंगाइयों को काबू करने के लिए आंसू गैस और वाटर कैनन का इस्तेमाल
एबीपी न्यूज इन वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्रांस में फाइनल मुकाबले के प्रसारण के लिए सार्वजनिक जगहों स्क्रीन लगाने पर पाबंदी रखी गई थी, इसलिए मैच देखने के लिए लोग रेस्टोरेंट और बार आदि जगहों पर भारी तादाद में इकट्ठा हुए थे.
फ्रांस की हार के बाद फैंस कथित तौर पर भड़क गए और हिंसा को अंजाम देने लगे. ल्योन शहर में हिंसा भड़कने पर दंगा पुलिस ने फुटबॉल फैंस पर आंसू गैस के गोले छोड़े. कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया कि कथित दंगाइयों को काबू करने के लिए पुलिस को वाटर कैनन का इस्तेमाल भी करना पड़ा. ल्योन में पुलिस ने कथित तौर पर दर्जनों लोगों को हिरासत में भी लिया है. सोशल मीडिया पर आए वीडियो में फ्रांसीसी शहर नीस में भी अफरा-तफरी देखी जा रही है.
सुरक्षा के लिए पहले से तैनात किए गए थे 14,000 से ज्यादा पुलिस जवान
द सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पेरिस के प्रसिद्ध चैंप्स-एलिसीज पर दंगा पुलिस ने फैंस पर कार्रवाई की. इसमें कहा गया कि तनावपूर्ण खेल के बाद फ्लेयर्स जलाए गए और आसमान में आतिशबाजी की गई थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को 14,000 से ज्यादा पुलिस जवानों को सुरक्षा की गारंटी के लिए पूरे फ्रांस में तैनात किया गया था. हाल के हफ्तों में देखा गया है कि फीफा विश्व कप मैचों के बाद पूरे यूरोप में दंगे भड़कने की घटनाएं हुई हैं. सेमी फाइनल में हार के बाद मोरक्को के फैंस ने हिंसा का सहारा लिया था और फ्रांस की सड़कों पर अशांति देखी गई थी. वहीं, राजधानी पेरिस स्थित अर्जेंटीना दूतावास के पास का नजारा अलग था. यहां अर्जेंटीना के दर्जनों प्रशंसकों ने जीत की खुशी मनाई.
यह भी पढ़ें- China Covid 19 Cases: चीन में कोरोना मचाएगा तबाही, आधी से ज्यादा आबादी के संक्रमित होने की आशंका