फिजी की संसद में बोली जा सकेगी हिंदी भाषा, विश्व हिंदी सम्मेलन से पहले उप प्रधानमंत्री का एलान
12th Hindi World Hindi Conference: इस बार 12वां विश्व हिंदी सम्मेलन फिजी में होने वाला है. उससे पहले वहां की संसद में हिंदी बोली जा सकेगी. इस बात की पुष्टि उप प्रधानमंत्री ने की.
![फिजी की संसद में बोली जा सकेगी हिंदी भाषा, विश्व हिंदी सम्मेलन से पहले उप प्रधानमंत्री का एलान Fiji Government Decide to speak hindi in parliament also says Deputy PM Biman Chand Prasad फिजी की संसद में बोली जा सकेगी हिंदी भाषा, विश्व हिंदी सम्मेलन से पहले उप प्रधानमंत्री का एलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/13/beb65bdaee3f5e1d339b0ea3e6304fb61676299856935426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hindi Language: भारत की भाषा हिंदी की ख्याति विश्व के कई हिस्सों में लगातार बढ़ रही है. इसी क्रम में 12वां विश्व हिंदी सम्मेलन इस बार फिजी में होने जा रहा है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस महीने के आखिर में फिजी सरकार के समर्थन से इसका आयोजन उनके देश में किया जाएगा. इस बार के हिंदी सम्मेलन में 50 देशों के प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है. इससे पहले फिजी के उप प्रधानमंत्री बिमन चंद प्रसाद ने कहा है कि अब से फिजी की संसद में भी हिंदी बोली जा सकेगी.
उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा, ‘पिछले 8 से 10 सालों में हिंदी के प्रचार प्रसार में धीमापन आया था. हिंदी को उतनी प्राथमिकता नहीं दी जा रही थी जितना होना चाहिए था लेकिन ये जो हिंदी सम्मेलन है वो इसे फिर से उठाएगा. हमारी जो नई सरकार है उसने पिछले दो हफ्ते पहले ही एक विशेष निर्णय लिया है कि संसद में भी अब हिंदी का इस्तेमाल कर सकते हैं. पिछली सरकार ने हिंदी और आदिवासी भाषा पर संसद में बोलने से प्रतिबंधित कर दिया था लेकिन हमारी सरकार ने इसे बदल दिया.’
पीएम मोदी को लेकर कही ये बात
इसके अलावा उप प्रधानमंत्री बिमन चंद प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में फिजी का दौरा किया था. उस दौरे के दौरान उन्होंने फिजी में एक नई उमंग कायम की थी. फिजी और भारत के बीच रिश्ते में भी नई उमंग भर दी थी. पिछले कई सालों में भारत में कितनी प्रगति हुई है ये हम सभी ने देखा है. पूरे विश्व में उनकी लीडरशिप की लोग वाह-वाही करते हैं. फिजी में उनके हजारों फैन्स हैं. अगर वो फिर से फिजी का दौरा करेंगे तो उनका विशेष स्वागत रहेगा.
Exclusive | VIDEO: "Two weeks before, our govt has decided that we can now use Hindi in our parliament also," said Fiji's Deputy PM Biman Chand Prasad in conversation with @pti_News ahead of the 12th World Hindi Conference in Fiji. pic.twitter.com/guDiwIXlyk
— Press Trust of India (@PTI_News) February 13, 2023
VIDEO | "PM Modi visited Fiji in 2014. We will welcome him if he visits our country again", said Fiji's Deputy PM Biman Chand Prasad. pic.twitter.com/wXQcJY8jvY
— Press Trust of India (@PTI_News) February 13, 2023
विदेश मंत्री से हाल ही में मुलाकात
पिछले हफ्ते ही बिमन चंद प्रसाद ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की थी. विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया था कि जयशंकर और बिमन चंद प्रसाद ने भारत और फिजी के बीच स्वास्थ्य, शिक्षा सहित सहयोग और विकास साझेदारी के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की. जयशंकर ने कहा था, ‘फिजी के उप प्रधानमंत्री बिमन प्रसाद के साथ एक सार्थक बैठक हुई. भारत-फिजी के संबंधों, हमारे विकास सहयोग और बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग पर चर्चा की गई.’ जयशंकर ने कहा था कि उन्होंने हिंद-प्रशांत पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया.
ये भी पढ़ें: एक छोटे से देश ने चीन को दिखा दी हैसियत, ड्रैगन के साथ खत्म किया सुरक्षा समझौता
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)