Philippines Governor Roel Degamo Murder: फिलीपींस में शनिवार (4 मार्च) को अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद दहशत का माहौल हो गया. हथियारों से लैस अपराधियों ने फिलीपींस के गवर्नर रोएल डेगामो (Roel Degamo) की गोली मारकर हत्या कर दी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बंदूकधारियों ने कई राउंड फायरिंग की, जिसमें गवर्नर की जान चली गई. फायरिंग की घटना में गवर्नर के अलावा पांच और लोगों की मौत हुई है. 


पुलिस ने कहा कि अपराधी सैन्य वर्दी में आए थे. पुलिस के मुताबिक बंदूकधारियों ने उस वक्त ताबड़तोड़ फायरिंग की जब प्रांतीय नेता मध्य फिलीपींस में अपने घर पर ग्रामीणों से मिल रहे थे. 


फिलीपींस में गवर्नर की हत्या


पुलिस के मुताबिक फायरिंग करने वाले अपराधियों की संख्या कम से कम 6 थी. ये सभी असॉल्ट राइफलों से लैस थे. बुलेट-प्रूफ जैकेट पहने हुए तीन एसयूवी से उतरे और नेग्रोस ओरिएंटल गॉव में गवर्नर रोएल डेगामो पर गोलियां चलाईं. पैम्प्लोना शहर में उनके घर के सामने उन्हें और कम से कम पांच अन्य लोगों को मार डाला. जानकारी के मुताबिक इस प्रांत में हिंसक राजनीतिक संघर्ष का इतिहास रहा है.


गवर्नर की पत्नी ने की इंसाफ की मांग


पैम्प्लोना के मेयर और मारे गए गवर्नर की पत्नी जेनिस डेगामो ने एक फेसबुक वीडियो में कहा कि फायरिंग में पांच ग्रामीणों की भी मौत हो गई. उन्होंने इंसाफ की मांग की है. उन्होंने बताया कि वह शनिवार को अपने विभाग प्रमुखों के साथ निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की मदद कर रहे थे. पुलिस ने कहा कि कुल 10 संदिग्धों को घटनास्थल से भागते देखा गया. वे सभी एसयूवी को छोड़कर भाग गए. 


संदिग्धों की तलाश जारी


पुलिस ने सुरक्षा चौकियां बनाई है और संदिग्धों की पूरे प्रांत में तलाश शुरू कर दी है. राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर ने इस हमले की कड़ी निंदा की है. बताया जा रहा है कि ये हमला तब हुआ, जब गरीब तबके के ग्रामीण मेडिकल और अन्य सहायता लेने के लिए डेगामो के घर के सामने इकट्ठा हुए थे. मार्कोस ने एक बयान में कहा कि जब तक हम इस जघन्य अपराध के अपराधियों को इंसाफ के कटघरे में नहीं लाते, तब तक मेरी सरकार चैन से नहीं बैठेगी.


ये भी पढ़ें:


Georgia Parliament: जॉर्जिया की संसद में जमकर हुआ बवाल, एक बिल को लेकर आपस में भिड़ गए सांसद