फिनलैंड की PM सना मरिन का प्रस्ताव- अब केवल 6 घंटे करना होगा काम, हफ्ते में 3 दिन की छुट्टी
फिनलैंड की PM सना मरिन ने एक प्रस्ताव पेश किया है. इस प्रस्ताव के मुताबिक फिनलैंड में अब केवल 6 घंटे काम करना होगा और हफ्ते में 3 दिन की छुट्टी भी मिलेगी.
नई दिल्ली:फिनलैंड की नई प्रधानमंत्री सना मरीन ने जबसे नई जिम्मेदारी संभाली है तबसे ही वह चर्चा में हैं. दुनिया की सबसे युवा प्रधानमंत्री बनने की वजह से सुर्खियों में रही मरीन एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार वह अपने एक फैसले को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल सना मरीन ने एक ऐसा कानून पेश किया है, जिसके बाद अब देश के लोगों को हफ्ते में केवल 4 दिन 6 घंटों के लिए काम करना पड़ेगा. साथ ही लोगों को 3 दिन की छुट्टी मिलेगी.
इसको लेकर उनका मानना है कि इससे लोग अपने परिवार के साथ ज्यादा वक्त बिता पाएंगे. डेली मेल के मुताबिक सना ने कहा,''मुझे लगता है कि लोगों को अपने परिवार, चाहने वालों और अपने शौक या जिंदगी के अन्य मानकों, जैसे सांस्कृति के लिए अधिक वक्त मिलना चाहिए. यह हमारी कामकाजी जिंदगी का अगला कदम हो सकता है''.
सना के इस फैसले का सभी ने स्वागत किया. इस प्रस्ताव का वामपंथी गठबंधन ने समर्थन किया. बता दें कि इससे पहले फिनलैंड का पड़ोसी मुल्क स्वीडन एक कानून बना चुका है. स्वीडन में 2015 में 6 घंटे काम करने की पॉलिसी बनाई गई थी.
सना मारिन बनी फिनलैंड की सबसे युवा प्रधानमंत्री, जानिए उनके बारे में सबकुछ
JNU: सोची-समझी साजिश थी छात्रों पर हमला, क्या कोड वर्ड के जरिए दिया वारदात को अंजाम?