Finland PM Sanna Marin Apologises: फिनलैंड की पीएम सना मारिन (Sanna Marin ) ने मंगलवार को पार्टी के दौरान अपने घर पर ली गई "अनुचित तस्वीर" के लिए  माफी मांगी है. गौरतलब है बीते हफ्ते से उन्हें ऑफिशियल होम पर की गई एक पार्टी और उसकी तस्वीरें वायरल होने पर अपने देश में आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. 36 साल की इस युवा पीएम ने अपने नागरिकों से तहेदिल से अपनी तस्वीर पर अफसोस जताया है. अपने खाली वक्त में किए जा रहे आराम और खुशी छुपाकर न रखने वाली मारिन ने बताया कि यह तस्वीर जुलाई में एक संगीत समारोह के दौरान उन्होंने एक निजी पार्टी में ली थी.


नेगेटिव आया था ड्रग टेस्ट


गौरतलब है कि फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन (Sanna Marin) को अपनी निजी पार्टी के वीडियो वारयल होने के बाद विपक्षी दल की आलोचना भी झेलनी पड़ रही है. हालात यहां तक पहुंच गए कि उन्हें ड्रग टेस्ट (Drug Test) कराना पड़ा. हालांकि सोमवार को दुनिया के सबसे युवा नेताओं में से एक सना का एक ड्रग टेस्ट नेगेटिव (Drug Test Negative) आया है. पिछले हफ्ते ही एक अन्य पार्टी में फिनिश हस्तियों (Finnish Celebrities) के साथ गाती और डांंस करते फिनलैंड की पीएम सना का वीडियो फुटेज सामने आया था. इसी वजह से पैदा हुई गलतफहमियों को दूर करने के लिए पीएम ने ये ड्रग टेस्ट करवाया था.


टॉपेलस औरतों की फोटो से शर्मिंदा पीएम


इस हफ्ते फिनलैंड की पीएम के ऑफिशियल रेजिडेंस हेलसिंकी (Helsinki) में हुई एक निजी पार्टी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इसमें दो जानी-मानी महिलाएं (Female Influencers) टॉपलेस होकर एक-दूसरे को किस कर रही थीं. उन्होंने अपनी ब्रेस्ट "फिनलैंड" लिखे एक बोर्ड से कवर की थीं. इसी फोटो को लेकर पीएम मारिन ने संवाददाताओं से कहा,"मेरी राय में ये तस्वीर उचित नहीं है. मैं इसके लिए माफी मांगती हूं. इस तरह की तस्वीर नहीं ली जानी चाहिए थी, लेकिन इसके अलावा ऐसा कुछ भी असाधारण नहीं हुआ था."


उन्होंने आगे कहा कि वह अपना खाली वक्त कैसे बिताती है. इसे उन्होंने कभी  छुपा कर नहीं रखा. पीएम मारिन ने बताया कि उन्होंने यह तस्वीर जुलाई में एक संगीत समारोह के बाद अपने दोस्तों के साथ एक निजी पार्टी के दौरान ली थी.  उन्होंने अपने समुद्र के किनारे घर में हुई इस पार्टी के बारे में कहा, "हमने सोना (Sauna) बाथ लिया, तैराकी की और एक साथ वक्त बिताया." 


फिनलैंड के नागरिकों की अलग-अलग है राय


अपनी युवा प्रधानमंत्री सना मारिन की तस्वीरों को लेकर फिन्स यानी फिनलैंड के लोग बंटे हुए हैं. कुछ लोग अपनी युवा नेता के अपने हाई-प्रोफाइल करियर के साथ ही एक निजी जीवन को भी खुलकर जीने के मुरीद हैं और उनके समर्थन में उतरे हैं. तो दूसरी तरफ कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं कि उनके पीएम का खाली वक्त में किया गया ये व्यवहार उनके सियासी फैसलों पर असर डालेगा.दिसंबर 2019 में सोशल डेमोक्रेट (Social Democrat) पार्टी की नेता सना मारिन दुनिया में कम उम्र में पीएम पद संभालने वाली युवा नेता बनने को लेकर चर्चा में आई थीं.


यही युवा नेता अपने देश के लोगों को अपने साफ दिल और अच्छे आचरण का सबूत देने के लिए शुक्रवार को ड्रग टेस्ट के राजी हो गईं थीं. पीएम मारिन ने कहा कि उन्होंने कभी ड्रग्स नहीं ली और जिस पार्टी में वो थीं वहां भी किसी को भी उन्होंने ऐसा करते नहीं देखा था. गौरतलब है कि मारिन ने जनवरी में रॉयटर्स को बताया कि उन्हें और उनकी साथी युवा महिला मंत्रियों को पद पर रहते हुए उनके जेंडर और मौजूदगी के लिए अभद्र भाषा का निशाना बनाया जाता है. 


ये भी पढ़ेंः


Finland PM: दुनिया भर की महिलाएं आईं पीएम सना मारिन के समर्थन में, सोशल मीडिया पर अपने डांस वीडियो किए शेयर


Sanna Marin Drug Test: फिनलैंड की पीएम सना मारिन का ड्रग्स टेस्ट निगेटिव, पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद लगे थे ये आरोप