Finland PM Sanna Marin: फिनलैंड की युवा प्रधानमंत्री सना मारिन ने शुक्रवार खुलासा किया है कि उन्होंने ड्रग्स परीक्षण करा लिया है और जांच की रिपोर्ट अगले सप्ताह आ जाएगी. बता दें कि उनके दोस्तों के संग डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था और उनपर विपक्ष का दबाव था कि वे ड्रग्स करा लें. वायरल वीडियो के फुटेज में इस युवा नेता को फ़िनिश पॉपस्टार के साथ नृत्य करते हुए दिखाया गया था, जिसके बाद बवाल मचा था.


पीएम ने दिया जवाब


सना मारिन के इस वीडियो फुटेज का खुलासा तब हुआ जब उनके पार्टी के दौरान डांस करते हुए देखा गया था. फिनलैंड की पीएम 36 वर्षीय सना मारिन का ये इस लीक वीडियो में पार्टी करने को लेकर आलोचनाओं का शिकार हुईं थीं, कुछ राजनेताओं ने कहा कि उन्हें नशीले पदार्थों के लिए परीक्षण कराना चाहिए.


इस तरह के आरोपों पर घिरीं पीएम ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि उन्होंने शुक्रवार को परीक्षण करा लिया है और इस जांच के परिणाम अगले सप्ताह तक उपलब्ध होंगे. मारिन ने अपने किसी भी तरह के ड्रग्स लेने की बात को दोहराया कि उन्होंने कभी ड्रग्स नहीं लिया है. उन्होंने संवाददाताओं से कहा: "मैंने कुछ भी अवैध नहीं किया है."


पीएम मारिन ने कहा-मैंने कभी किसी तरह का ड्रग्स नहीं ली


पीएम सना मारिन ने कहा, "अपनी किशोरावस्था में भी मैंने किसी भी तरह के ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं किया है", उन्होंने कहा कि उन्होंने चिंताओं को दूर करने के लिए ड्रग्स टेस्ट करा लिया है. उन्होंने जोर देकर कहा कि वह अपनी बेगुनाही के अनुमान को साबित करना चाहती हैं और वे उसकी हकदार हैं.


पत्रकारों ने सवाल किया कि क्या पीएम मारिन जरूरत पड़ने पर इस तरह के तत्काल सरकारी निर्णय लेने में सक्षम होतीं. इस पर उन्होंने कहा कि "मुझे एक बार भी याद नहीं है कि आधी रात को अचानक स्टेट काउंसिल पैलेस जाने की स्थिति पैदा हो गई हो. मुझे लगता है कि मेरी कार्य करने की क्षमता वास्तव में अच्छी थी, जिस दिन मैं पार्टी कर रही थी उस दिन कोई ज्ञात बैठक भी नहीं थी."


दुनिया की सबसे युवा पीएम


बता दें कि सना मारिन फिनलैंड की पीएम हैं और सबसे कम उम्र की पीएम हैं. उन्होंने अपना राजनीतिक कैरियर 20 साल की उम्र में शुरू किया था. वे दुनिया की सबसे युवा पीएम हैं और उनके डांस का वीडियो उनकी परेशानी का कारण बन गया है.


ये भी पढ़ें:


Abortion Policy: गर्भपात नीति में बदलाव के लिए Google के कर्मचारियों की याचिका, जानें क्या हैं मांगे


LAC पर भारत और साउथ चाइना सी में ताइवान से निपटने के लिए चीन की नई चाल, कर रहा है 'फाइटर-प्लान' तैयार