फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मरीन ने अपने लंबे समय तक पार्टनर रहे शख्स से शादी कर ली है. उन्होंने रविवार को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए मार्कस रायकोनने से शादी की खबर को सार्वजनिक किया. मार्कस रायकोनने फुटबॉल खिलाड़ी रहे हैं. बताया जाता है कि सना और मार्कस 16 सालों से एक साथ रह रहे हैं और उनकी ढाई साल की एक बच्ची भी है.
फिनलैंड की प्रधानमंत्री ने की शादी
34 साल की सना मरीन ने पोस्ट में लिखा, "मैं बहुत खुश और आभारी हूं कि मैं एक शख्स के साथ जिंदगी शेयर करने जा रही हूं जिससे मैं प्यार करती हूं."
सबसे युवा पीएम हैं सना मरीन
एक अखबार के मुताबिक सरकारी आवास पर आयोजित शादी समारोह में 40 लोगों ने शिरकत की. सबसे युवा प्रधानमंत्री बनने की वजह से सना मरीन काफी सुर्खियों में रही हैं. 2015 में एक वेबसाइट को इंटरव्यू देते हुए उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के बारे में बताया था, "मुझे राजनीति में आने की कभी उम्मीद नहीं थी. जब मैं स्कूल में थी तब नेताओं के बारे में मेरे अलग विचार थे. मैं मानती थी कि नेता अलग होते हैं और अलग परिवेश से आते हैं. उस वक्त मेरे लिए ये समझना मुश्किल था कि मैं भी राजनीति के मैदान में आऊंगी." आपको बता दें कि मरीन को बचपन में बेकरी में काम करना पड़ा था. अपनी मां को मरीन प्रेरणास्रोत बताती हैं.
17 वर्षीय नाबालिग ने Twitter hack कर कमाए 22.5 करोड़ के करीब बिटकॉइन
कुलभूषण जाधव मामला: पाकिस्तान की अदालत ने तीन वरिष्ठ वकीलों को न्याय मित्र नियुक्त किया