इस देश में माता-पिता बनने पर मिलेगी 7 महीने की पेड पेरेंटल लीव
फिनलैंड में माता-पिता दोनों को ही 7 महीने तक की छुट्टियां मिल पाएंगी ताकि दोनों लोग मिल कर बच्चे की परवरिश कर पाएं साथ ही मां-बाप बनने के अहसास को भी इन्ज्वॉय कर पाएं.
माता-पिता बनने का अहसास अनोखा होता है. अधिकतर कामकाजी लोग इस अहसास की कमी महसूस करते हैं क्योंकि दुनिया में अधिकतर जगहों पर बच्चे की परवरिश के लिए उतनी छुट्टियां नहीं मिल पातीं, जितनी वो चाहते हैं.
कुछ जगहों पर पुरुषों को काफी कम छुट्टियां मिलती हैं. अधिकतर जगहों पर महिलाओं को छुट्टियां मिल जाती हैं लेकिन पिता को उतनी छुट्टियां नहीं मिल पाती हैं.
सपना चौधरी का ये वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो रहा है, आपने भी देखा है क्या?
जब माता-पिता दोनों लोग कामकाजी होते हैं तो छुट्टियां मैनेज करना काफी कठिन काम हो जाता है. कई बार पेरेंटिग को लेकर दोनों के बीच लड़ाइयां तक हो जाती हैं.
फिनलैंड के लोगों के लिए तोहफा
फिनलैंड में माता-पिता दोनों को ही 7 महीने तक की छुट्टियां मिल पाएंगी ताकि दोनों लोग मिल कर बच्चे की परवरिश कर पाएं साथ ही मां-बाप बनने के अहसास को भी इन्ज्वॉय कर पाएं.
जापान के नेकेड फेस्टिवल के बारे में जानते हैं आप, जहां बिना कपड़ों के दौड़ते हैं लोग
ये छुट्टियां पेड लीव होंगी यानि इस दौरान दंपत्ति को पैसे भी मिलेंगे. ये नई पॉलिसी अगले साल सितंबर से आस्तित्व में आएगी. इस नए प्रावधान में ये ऑप्शन भी है कि मां-पिता में से कोई एक अपनी छुट्टियां दूसरे को दे सकता है.
जैसे अगर पिता चाहे तो अपने कुछ या पूरी छुट्टियां बच्चे की मां को ट्रांसफर कर सकता है. वहीं अगर मां ऐसा चाहती है तो वो भी ऐसा कर पाएगी. सरकार की इस योजना की काफी तारीफें हो रही हैं.
आपको क्या लगता है? क्या फिनलैंड की सरकार की ये पॉलिसी ठीक है? क्या भारत में भी ऐसा कुछ होना चाहिए? आप लोग कमेंट में जरूर बताएं कि आप इस बारे में क्या सोचते हैं.