PTI Chief  Imran Khan News: पाकिस्तान में इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हिंसा जारी है. कई शहरों में पीटीआई समर्थकों ने जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की है. इमरान खान की गिरफ्तारी से बौखलाए उनके समर्थकों ने देश के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के लाहौर स्थित आवास पर हमला कर दिया. इसके साथ ही सेना के अधिकारियों के आवास को निशाना बनाया. इसी बीच पाकिस्तान की पंजाब पुलिस ने 1,500 कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया है.


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इमरान खान समेत उनके समर्थकों पर लाहौर में सेना के एक शीर्ष अधिकारी के आवास पर हमला करने तथा उसे आग लगाने के आरोप में बुधवार (10 मई) को मुकदमा दर्ज किया है. गौरतलब है कि मंगलवार (9 मई) को भ्रष्टाचार के एक मामले में इस्लामाबाद हाईकोर्ट से इमरान खान को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद से खान समर्थक भड़क गए थे.  


जनरल हेडक्वार्टर में घुस गए थे पीटीआई कार्यकर्ता 


पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख इमरान खान के समर्थक बुधवार (10 मई) को सेना के जनरल हेडक्वार्टर में घुस गए. उन्होंने सेना के वाहनों तथा प्रतिष्ठानों पर हमला करते हुए लाहौर कोर कमांडर के आवास में आग लगा दी. कोर कमांडर के आवास पर हमला करने के लिए पीटीआई अध्यक्ष, उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी और अन्य पीटीआई नेताओं पर पर हत्या, आतंकवाद तथा 20 गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.


150 मिलियन रुपये की लूट का आरोप 


बीते मंगलवार को इमरान की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने ‘जिन्ना हाउस’ के नाम से पहचाने जाने वाले कोर कमांडर के आवास पर हमला किया था. इस दौरान यहां लूटपाट भी हुई थी. जिसके बाद खान और पीटीआई कार्यकर्ताओं पर पर जिन्ना हाउस से 150 मिलियन रुपये से अधिक के कीमती सामान लूटने का भी आरोप लगाया गया है.


आरोप है कि पीटीआई के 1,500 कार्यकर्ताओं ने खान और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के आदेश पर सेना अधिकारी के आवास पर हमला किया. बुधवार को दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, हिंसा के दौरान दो लोगों की मौत हुई है. बताते चलें कि पीटीआई समर्थकों ने खान की गिरफ्तारी के लिए सेना को जिम्मेदार ठहराया है.


ये भी पढ़ें: Imran khan Arrest: 'इमरान खान की गिरफ्तारी अवैध, एक घंटे के अंदर कोर्ट में पेश करें', पाकिस्तान के SC का आदेश