Attack on Britain Immigration Center: ब्रिटेन के इमिग्रेशन सेंटर पर बम से हमला, पुलिस ने आतंकवाद से प्रेरित बताया
Britain Terror Attack: ब्रिटेन के इमिग्रेशन सेंटर पर बम से हमला हुआ है. ब्रिटेन पुलिस ने इसे आतंकी हमला बताया है. इस हमले की अभी तक किसी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है.
Terror Attack on Britain Immigration Center: ब्रिटेन (Britain) के डोवर में 30 अक्टूबर को इमीग्रेशन सेंटर (Immigration Center) पर हुए पेट्रोल बम हमले को लेकर ब्रिटेन पुलिस ने एक रिपोर्ट जारी की है. ब्रिटेन पुलिस (Britain Police) ने इस हमले को आतंकवाद से प्रेरित हमला (Terror Attack) बताया है. आतंकी हमला बताया है. हालांकि अभी तक किसी भी आतंकी संगठन (Terror Attack) ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. रिपोर्ट में बताया गया है कि वो घटना आतंकी सोच से प्रेरित थी. ब्रिटेन पुलिस ने साथ ही इस बात की भी आशंका जताई है कि, घटना को चरमपंथी या दक्षिणपंथी विचारधारा का वाले किसी आतंकी संगठन ने अंजाम दिया था.
एक के बाद एक इमिग्रेशन सेंटर पर फेंके थे तीन बम
घटना की जांच कर रहे अफसर टिम जैक्स ने बताया कि पेट्रोल बम फेंके जाने की घटना मुख्य रूप से चरमपंथी विचारधारा से प्रेरित थी. उन्होंने कहा कि इससे यह साबित होता है कि ये एक आतंकवादी घटना थी. 66 वर्षीय हमलावर एंड्र्यू लीक ने एक के बाद एक करके लगातार तीन फायर बम इमिग्रेशन सेंटर पर फेंके थे. आतंकवाद निरोधी पुलिस इस हमले की जांच कर रही है. वहां पर उपस्थित चश्मदीदों ने बताया कि पेट्रोल बम जैसी चीजें फेंकी गई थी. बाद में आरोपी पास के एक पेट्रोल पंप के पास मरा हुआ पाया गया था.
हमला करने वाले शख्स ने कर ली लिया था सुसाइड
रॉयटर्स अनुसार, हमले के बाद शख्स (Man) ने अपने गले में एक खंभे से जुड़ी रस्सी (Rope) बांध दी और खुद सुसाइड (Suicide) कर लिया. हमलावर एक धारीदार टॉप पहने हुए था और वो एक सफेद रंग की एसयूवी में सेंटर तक आया था. प्रत्यक्षदर्शी फोटोग्राफर ने आगे बताया कि हमले के बाद उस शख्स ने एक खंभे से जुड़ा फंदा अपने गले में बांध दिया और उस पर लटक कर अपनी जान दे दी. घटना के थोड़ी देर बाद ही मौके पर पुलिस पहुंची और पूरे इलाके की घेरेबंदी कर दी.
यह भी पढ़ेंः