चीन में बोर्डिंग स्कूल के हॉस्टल में आग लगने से 13 लोगों की झुलस कर मौत, हिरासत में स्कूल का मालिक, पुलिस कर रही जांच
China Boarding School Fire: छात्रावास में आग लगने दर्जन भर से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. चीनी पुलिस अधिकारियों ने स्कूल के मालिक को हिरासत में ले लिया है. सोशल मीडिया पर मामले को लेकर भयंकर आक्रोश है.
![चीन में बोर्डिंग स्कूल के हॉस्टल में आग लगने से 13 लोगों की झुलस कर मौत, हिरासत में स्कूल का मालिक, पुलिस कर रही जांच Fire breaks out at boarding school 13 Dead Police detained owner चीन में बोर्डिंग स्कूल के हॉस्टल में आग लगने से 13 लोगों की झुलस कर मौत, हिरासत में स्कूल का मालिक, पुलिस कर रही जांच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/20/b099dc5c3726c7dff092bf272be91c8e1705728498038843_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
China School Fire: चीन के हेनान प्रांत में एक प्राइमरी बोर्डिंग स्कूल के छात्रावास में आग लगने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई. चीन की सरकारी मीडिया शिन्हुआ के अनुसार, यानशानपु गांव के स्थानीय लोगों ने शुक्रवार (19 जनवरी) रात 11 बजे यिंगकाई स्कूल में आग लगने की जानकारी दी.
शिन्हुआ के मुताबिक, 'बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर रात 11 बजकर 38 मिनट पर काबू पा लिया गया. हालांकि, फिलहाल ये साफ नहीं हो पाया है मरने वाले लोगों में कितने छात्र थे. इस घटना में एक शख्स घायल हो गया है और फिलहाल स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. स्थानीय मीडिया की जानकारी के मुताबिक स्कूल के मालिक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
चीन के कई प्रांतों में आग की घटनाएं और इसी तरह के खतरे आम हैं, क्योंकि सबसे घनी आबादी वाले देशों में से एक होने के बावजूद सुरक्षा मानकों की कमी है.
Thirteen people have been confirmed dead in a fire that took place in a school dormitory in the county of Fangcheng, Nanyang City, central China's Henan Province, on Friday night, local authorities said Saturday morning https://t.co/T2qCbwAOfZ pic.twitter.com/7vbGJwuuWd
— China Xinhua News (@XHNews) January 20, 2024
सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा
स्कूल में आग की घटना के बाद लोगों ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना गुस्सा जाहिर किया और किसी भी सुरक्षा चूक के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा की मांग की. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, चीन के एक शख्स ने सोशल मीडिया पर लिखा, यह बहुत डरावना है, 13 परिवारों के 13 बच्चे, सभी एक पल में चले गए.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)