China School Fire: चीन के हेनान प्रांत में एक प्राइमरी बोर्डिंग स्कूल के छात्रावास में आग लगने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई. चीन की सरकारी मीडिया शिन्हुआ के अनुसार, यानशानपु गांव के स्थानीय लोगों ने शुक्रवार (19 जनवरी) रात 11 बजे यिंगकाई स्कूल में आग लगने की जानकारी दी. 


शिन्हुआ के मुताबिक, 'बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर रात 11 बजकर 38 मिनट पर काबू पा लिया गया. हालांकि, फिलहाल ये साफ नहीं हो पाया है मरने वाले लोगों में कितने छात्र थे. इस घटना में एक शख्स घायल हो गया है और फिलहाल स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. स्थानीय मीडिया की जानकारी के मुताबिक स्कूल के मालिक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.


चीन के कई प्रांतों में आग की घटनाएं और इसी तरह के खतरे आम हैं, क्योंकि सबसे घनी आबादी वाले देशों में से एक होने के बावजूद सुरक्षा मानकों की कमी है. 






सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा 


स्कूल में आग की घटना के बाद लोगों ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना गुस्सा जाहिर किया और किसी भी सुरक्षा चूक के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा की मांग की. समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, चीन के एक शख्स ने सोशल मीडिया पर लिखा, यह बहुत डरावना है, 13 परिवारों के 13 बच्चे, सभी एक पल में चले गए. 


ये भी पढ़ें:


अमेरिका प्रत्यर्पित होगा पन्नू की हत्या की साजिश रचने वाला निखिल गुप्ता, चेक रिपब्लिक अदालत ने सुनाया फैसला