Fire in Polygon Bar: रूस के कोस्त्रोमा बार में आग लग गई, जिसके चलते हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई. रूस की पुलिस ने हादसे के लिए एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. तास न्यूज़ एजेंसी के अनुसार आंतरिक मामलों के मीडिया मंत्रालय की वेबसाइट का हवाला देते हुए रूस की पुलिस ने पहले ही एक संदिग्ध की पहचान कर ली थी और अब उसे हिरासत में ले लिया गया है.
13 लोगों ने गंवाई अपनी जान
बार में आग की घटना के कारण पहले यह रिपोर्ट सामने आई थी कि हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है लेकिन उसके बाद कोस्त्रोमा क्षेत्र के आपातकालीन स्थिति निदेशालय के डायरेक्टरेट अलेक्सी ग्रीकोव ने सुनिश्चित किया कि हादसे में 15 लोगों की मौत नहीं हुई है केवल 13 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने मीडिया को बताया कि घटनास्थल पर केवल 13 लोगों के शव बरामद किए गए हैं. रूस की जांच समिति ने बयान जारी कर कहा कि पूरी जांच के अनुसार कोस्त्रोमा की पॉलीगन बार में गैर कानूनी हरकत की वजह से आग लगी, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई में एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है. वर्तमान में उस संदिग्ध को जांच एजेंसी को सौंप दिया गया है.
हादसे में 5 लोग घायल इलाज जारी
समाचार एजेंसी ने बताया कि पॉलीगन क्लब में रात 2:30 बजे करीब आग लगी और पूरी इमारत में 250 लोगों को बाहर निकाला गया. कोस्त्रोमा क्षेत्र के गवर्नर सर्गेई सितनिकोव ने बताया कि हादसे में 5 लोग मामूली रूप से घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज जारी है.
आग से जूझ रहे हैं आपातकालीन कर्मी
पॉलीगन क्लब में आग लगने के कारण बार की छत गिर गई. जांच एजेंसी ने बताया कि यह छत 3500 वर्ग मीटर में फैली हुई है. सरकारी टेलीविजन ने 1 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग में जूझ रहे 1 दर्जन से अधिक आपातकालीन कर्मियों की तस्वीरों को दिखाया. तस्वीर में यह भी दिखाया गया कि आग की लपटों में छत पर बहुभुज का चिन्ह बना हुआ है.
आतिशबाजी से हुआ हादसा
टास न्यूज़ एजेंसी ने आपातकालीन सेवाओं के कर्मियों के सूत्रों के हवाले से बताया कि एक संदिग्ध व्यक्ति जो कि नशे में पूरी तरह धुत था. वह फ्लेयर गन चला रहा था, जिसकी वजह से क्लब में आग लगी. सूत्रों ने बताया कि वह क्लब में एक महिला के साथ समय बिता रहा था और उसने हाथ में फ्लेयर गन लेकर उसके लिए फूल मंगवाए थे. इसके बाद वह डांस मंच पर गया और वहां उसने फ्लेयर गन से फायर किया.
2009 में भी आतिशबाजी से लगी थी भीषण आग
बता दें कि कोस्त्रोमा शहर एक नदी के किनारे 340 किलोमीटर मॉस्को से दूर उत्तर में स्थित है. शहर में लगभग 2,70,000 लोगों का घर है. रूस में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि आतिशबाजी के कारण इतनी भीषण आग लगी है. इससे पहले भी यूरो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार 2009 में पर्म शहर के लेम हॉर्स नाइट क्लब में आग लगने से 150 लोगों की मौत हो गई थी.