Pakistan: पाकिस्तान के कराची में शनिवार की रात 16 मंजिला इमारत में आग लग गई. आग के कारण पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबिक, घटना कराची के शहराह-ए-फैसल इलाके की है. आग की चपेट में आने के बाद एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. साथ ही बिल्डिंग में मौजूद दस्तावेज जलकर राख हो गए.
स्थनीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग शहराह-ए-फैसल इलाके के पोर्टवे ट्रेड सेंटर में लगी. बताया जा रहा है कि यहां कई दफ्तर मौजूद थे जो आग की चपेट में आ गए. दावा है कि यह आग आग सबसे पहले बिल्डिंग के ऊपर लगे एक होर्डिंग में लगी. इसके बाद आग फैलती चली गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.
मौके पर दमकल की 12 से अधिक गाड़ियां मौजूद थीं. हालांकि आग को बुझा पाना आसान नहीं था. दर्जन भर दमकल होने के बाद भी आग पर काबू न पाया जा सका. रिपोर्ट के मुताबिक पानी की कमी को पूरा करने के लिए दो टैंकर अतिरिक्त भेजे गए. इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका.
बिल्डिंग के बगल में था पेट्रोल पंप
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जिस बिल्डिंग में आग लगी थी उसके ठीक बगल में पेट्रोल पम्प था. गनीमत रही कि आग ने पेट्रोल पम्प को अपनी चपेट में नहीं लिया वरना बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल पेट्रोल पम्प को बंद कर दिया गया है. फायर ब्रिगेड चीफ ने कहा कि आग के कारण वास्तविक नुकसान का अनुमान नहीं लग पाया है लेकिन हम लोग अंदर जाने का प्रयास कर रहे हैं. अंदर पहुंचने के बाद हमें नुकसान का अंदाजा लग पाएगा.
एक अन्य अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि ऊंचाई अधिक होने के कारण हमें आग को काबू में करने में दिक्कत हुई. स्थानीय मीडिया ने कहा कि यह घटना दिखाती है कि पाकिस्तान में आग से सुरक्षा के लिए इंतजामों की सख्त जरूरत है. खास तौर पर ऐसी बिल्डिंगों में जिनकी ऊंचाई ज्यादा है.
ये भी पढ़ें: Russia-Iran Sukhoi Deal: रूस ईरान को देगा सुखोई-35 लड़ाकू जेट विमान, मास्को ने तीन साल पहले किया था ऐलान