Fire in Mexico Detention Centre: अमेरिका के पड़ोसी देश मेक्सिको (Mexico) में बड़ी जानलेवा घटना हुई है. यहां टेक्सास के एल पासो के नजदीक स्यूदाद जुआरेज़ स्थित एक माइग्रेशन डिटेंशन सेंटर में (Mexico Migration Center) आग लग गई, जिसमें 39 लोगों की जलकर मौत हो गई. यहां प्रवासियों को हिरासत में रखा जाता था. आग लगने के कारण परिसर के अंदर चीख-पुकार मच गई. कुछ ही देर में कई लोगों ने जान गंवा दी.


बता दें कि मेक्सिको अमेरिका के दक्षिण में स्थित है, ये दोनों देश हजारों किलोमीटर लंबा बॉर्डर साझा करते हैं. मेक्सिको से दुबके-छिपके अमेरिका जाने वाले लोग सामान्‍यत: बॉर्डर के नजदीक स्थित माइग्रेशन डिटेंशन सेंटर में रखे जाते हैं. अल जजीरा की रिपोर्ट में बताया गया कि सोमवार देर रात टेक्सास के एल पासो की सीमा के पार यानी कि मेक्सिको के स्यूदाद जुआरेज़ में एक डिटेंशन फैसेलिटी में आग लगी, उस आग ने वहां मौजूद कई लोगों को जिंदा जला डाला.


आधी रात आग ने मचाया तांडव


घटना के बाद सामने आई तस्‍वीरों में कई वैन अधजले और पूरी तरह जले लोगों को ले जाते हुए देखी गईं. एक ओर एंबुलेंस और फायरब्रिगेड की टीम पीडि़तों को बचाने में लगी थीं, वहीं दूसरी ओर जलकर मरे लोगों के शवों को एकत्रित किया जा रहा था. कई शवों को देर रात तक मॉर्चरी में भिजवाया गया.


पुलिस के मुताबिक, आग से जलकर झुलसे कुछ लोगों की हालत अब भी काफी गंभीर है. लिहाजा, मरने वालों की तादाद अभी और बढ़ने की आशंका है. अमेरिकी डॉक्टरों की एक टीम भी इलाज में मदद के लिए पहुंच चुकी है. एक अधिकारी ने कहा कि यह घटना सोमवार देर रात करीब 71 प्रवासियों को सेंटर में लाए जाने के कुछ ही देर बाद हुई. इस घटना में अधिक मृतक वेनेजुएला के हैं. 


जिस समय मेक्सिको में रात होती है, उस वक्‍त भारत और उसके पड़ोसी देशों में दिन होता है. 


यह भी पढ़ें: आग से धधक रहे इस देश के जंगल, 4000 हेक्टेयर भूमि की हरियाली को लील गईं तेज लपटें, हालात रोंगटे खड़े कर देने वाले