US Shooting: अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं थम नहीं रहीं हैं. अब अमेरिका के एरिजोना राज्य में शनिवार रात भीषण गोलीबारी हुई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. गोलीबारी की घटना शनिवार देर रात हुई, जब अज्ञात हमलावरों ने अमेरिका-मैक्सिको बॉर्डर पर एक सभा में गोलियां बरसा दीं. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सभी पीड़ित 15 से 20 वर्ष के बीच पुरुष के हैं.


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों की उम्र 19 और 20 वर्ष थी. गोली लगने के सभी घायलों को आनन फानन में युमा रीजनल मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया. वहां दो युवकों की मौत हो गई. युमा पुलिस के अनुसार, घटना शनिवार रात लगभग 10:54 बजे की है. इसी वक्त हमें गोलीबारी की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन अज्ञात हमलावर घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे.  


मृतकों की संख्या बढ़ सकती है


पुलिस अधिकारी के अनुसार, जब हम घटनास्थल पर पहुंचे तो कई लोग गोली लगने की वजह से घायल थे. जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. शूटिंग साउथ जे एडवर्ड ड्राइव पर हुई. हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमला करने वाले कौन थे और उन्होंने घटना को क्यों अंजाम दिया. पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है लेकिन कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हैं. 


अमेरिका में इस साल गोलीबारी की घटना में बढ़ोतरी हुई 


पिछले कुछ वर्षों में अमेरिका में बड़े पैमाने पर गोलीबारी में वृद्धि हुई है. रिपोर्टों के अनुसार, 2023 में अमेरिका में गोलीबारी से मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है. इस साल अब तक के 111 दिनों में 17 सामूहिक हत्‍याकांड हुए, जिनमें 88 लोगों ने जान गंवाई.


ये भी पढ़ें: Pakistan: '72 घंटे के अंदर देश के दुश्मनों के खिलाफ की जाए कार्रवाई', इमरान खान पर फिर बरसे शहबाज शरीफ