अमेरिका की नॉर्थ कैरोलिना यूनिवर्सिटी में अंधाधुंध गोलीबारी, 2 लोगों की मौत, 4 जख्मी
एनबीसी शारलोट ने गोली चलाने वाले की पहचान 22 साल के छात्र के रूप में की है. पुलिस ने इसकी पुष्टि की है. छात्र को हिरासत में ले लिया गया है.
शारलोट: अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलिना के शारलोट परिसर में मंगलवार को हुई गोलीबारी में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य घायल हो गए. विश्वविद्यालय के आपात प्रबंधन कार्यालय ने ट्वीट कर सभी को इस संबंध में आगाह किया.
इस शैक्षणिक सत्र के अंतिम दिन कक्षाएं खत्म होने से ठीक पहले शाम करीब छह बजे गोलीबारी हुई. विभाग ने ट्वीट किया, ‘‘भागो, छुपो, लड़ो. खुद को तुरंत सुरक्षित करो.’’ स्थानीय आपात सेवाओं का कहना है कि दो लोगों की मौत हो गई है जबकि दो लोगों की हालत गंभीर है. अन्य दो लोगों की स्थिति सामान्य है.
एनबीसी शारलोट ने गोली चलाने वाले की पहचान 22 साल के छात्र के रूप में की है. पुलिस ने इसकी पुष्टि की है. छात्र को हिरासत में ले लिया गया है. शारलोट की मेयर वी लिलिज ने घटना पर शोक जताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
यह भी पढ़ें-
आज अयोध्या में पीएम मोदी की रैली, नहीं जाएंगे राम जन्मभूमि और हनुमान गढ़ी
भड़काऊ भाषण देने पर आजम खान को फिर मिली सजा, 48 घंटे तक चुनाव प्रचार पर रोक
मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने पर नर्म पड़ा चीन, कहा- मामले को हल करने की कोशिश होगी